Aamir-Khan-Elizabeth-Russell-Of-Lagaan-Has-Completely-Changed-In-25-Years

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लगान को आपको याद ही होगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फैंस इसे आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह लीड रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा फिल्म के और भी किरदार लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे।

फिल्म में एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाने वाली रशेल शैले के किरदार को काफी पसंद किया गया था। चलिए आपको बताते हैं कि 24 साल बाद अब आमिर खान (Aamir Khan) की एक्ट्रेस कैसी दिखती हैं।

Aamir Khan की फिल्म लगान

Lagaan
Lagaan

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान को 24 साल हो चुके हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आमिर गांव वालों के साथ घिरे हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ ब्रिटेन की प्रिसेंस एलिजाबेथ रसेल भी खड़ी नजर आ रही हैं। तस्वीर में रसेल के हाथ में एक क्रिकेट बॉल है जो वो आमिर और उनके साथियों को देती नज़र आ रही हैं। फिल्म से जुड़ी इस तस्वीर को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, फोटो को देखकर लगान की याद आ गई। वहीं दूसरे ने लिखा, आमिर बेस्ट हैं।

24 साल में इतनी बदल गई Aamir Khan की फिल्म की हीरोइन

Elizabeth Russell
Elizabeth Russell

आपको बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 24 साल पूरे हो चुके है। इतने सालों में फिल्म में प्रिसेंस एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एकदम बदल गई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है। फैंस उनकी तस्वीरों पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। उनकी एक तस्वीर पर फैन ने कमेंट किया – मैम आप आज भी बेहद चार्मिंग लगती हो। वहीं एक और फैन ने लिखा – आप तो 16 साल की लगती है।

ऐसी दिखती हैं Aamir Khan की फिल्म की एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rachel shelley (@rachelshelley) 

बता दें कि एक्ट्रेस रशेल ने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है। वह आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान के बाद दूसरी किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मगर जब भी उन्हें टाइम मिलता है वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जिसे देखकर फैंस कहते हैं कि रशेल अपनी उम्र के साथ-साथ और भी जवां होती जा रही हैं, वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। खबरों की मानें तो रशेल एक मॉडल के साथ राइटर भी हैं। वह कई बार लगान फिल्म से अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान खान की वो खूबसूरत एक्ट्रेस जिसने अपने हाथों से खुद बिगाड़ा अपना चेहरा, करोड़ों फूंकने के बाद भी नहीं सुधरी शक्ल

सिर्फ 50 लाख में 50 करोड़ का प्रदर्शन करने को तैयार ये भारतीय खिलाड़ी, IPL 2025 में अपनी टीम की करने वाला है चांदी