Aamir Khan

Aamir Khan: रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान (Aamir Khan) की जिंदगी में किरण राव आईं। जब फैंस को लगा कि दोनों जिंदगी भर साथ रहेंगे, तब आमिर खान ने अलग होने का फैसला लेकर फैंस और करीबियों को निराश कर दिया। तलाक के बाद आमिर खान के अफेयर की अफवाहों ने जोर पकड़ा। अब सुपरस्टार ने कथित तौर पर अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है।

आमिर खान ने जन्मदिन से पहले फैन्स को दिया सरप्राइज

Aamir Khan

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) आज 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और यह उनकी किसी फिल्म से नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा है। आमिर खान अब सिंगल नहीं हैं। किसी ने उनके दिल पर दस्तक दी है। आमिर खान ने अपने जन्मदिन से पहले अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया।

आमिर खान (Aamir Khan) की इस गर्लफ्रेंड का नाम गौरी है। आमिर खान की कथित गर्लफ्रेंड बेंगलुरु की रहने वाली हैं। दोनों एक स्थिर रिलेशनशिप में हैं। सुपरस्टार ने उन्हें परिवार से भी मिलवाया है, जो उनकी जिंदगी में एक नए अध्याय की शुरुआत का बड़ा संकेत है।

मीडियाकर्मियों से अपनी गर्लफ्रेंड को मिलाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं। रिपोर्ट के अनुसार बताया कि आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया। हालांकि, आमिर के साथ मिस्ट्री वुमन की कोई तस्वीर नहीं है। क्योंकि आमिर खान ने मीडियाकर्मी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया था और उनसे उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें ना लेने के लिए कहा था। आमिर ने अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दो केक काटे। अभिनेता अपने जन्मदिन पर काले रंग की टी-शर्ट में नजर आए।

मीडिया वालों के साथ किया प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन

Aamir Khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Aamir Khan) ने बर्थडे केक काटा और सबसे पहले अपने फैन्स को खिलाया। लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। केक काटने के बाद आमिर ने पैपराज़ी को कई पोज भी दिए। 59 साल की उम्र में भी एक्टर इन तस्वीरों में बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। आमिर खान ने 13 मार्च को मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे मनाया। आमिर खान लव लाइफ को लेकर चर्चा में है । लोग उनकी तीसरी शादी के बारे में अटकलें लगा रहे हैं। अगर अफवाहें सच होती हैं तो आमिर खान (Aamir Khan) तीसरी बार शादी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की ये 3 एक्ट्रेस हैं बड़ी नशेड़ी, हर घंटे चाहिए सिगरेट और दारू