Aamir Khan: बॉलीवुड में आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट का दर्जा दिया जाता है। आमिर खान 14 मार्च 2024 को अपना 59वां जन्मदिन मनाएंगे। अपने दमदार अभिनय और बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्मों के लिए मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आमिर खान को एक वर्सेटाइल एक्टर भी कहा जाता है। आमिर ने तारे जमीन पर, गजनी, दंगल, लगान और रंग दे बसंती जैसी कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए थे। लेकिन आमिर के करियर में एक ऐसा भी वक्त आया था जब उनकी हर फिल्म फ्लॉप होती जा रही थी। एक वक्त पर तो ऐसा लगने लगा था कि आमिर अब इंडस्ट्री में ज्यादा दिन नहीं टिकने वाले हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आमिर के करियर पर डालते हैं एक नजर।
टेनिस प्लेयर रह चुके है Aamir Khan
https://www.instagram.com/p/C0bh4ystgSD/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
आमिर खान (Aamir Khan) का जन्म 14 मार्च 1965 में प्रोड्यूसर जाहिर और जीनत के घर हुआ था। आमिर की दिली ख्वाहिश थी कि वे टेनिस प्लेयर बनें। आमिर ने स्टेट लेवल पर कई चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और जीता भी। हालांकि इससे पहले वो अपने पिता की फिल्म यादों की बारात में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके थे। बाद में आमिर का रुझान सिनेमा की तरफ ज्यादा हो गया, लेकिन आमिर के पिता ने उनकी पढ़ाई लिखाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, काम के साथ आमिर पढ़ाई भी पूरी करते रहे।
आमिर ने खुद चिपकाए थे अपनी पहली फिल्म के पोस्टर
https://www.instagram.com/p/CzQwAvztk4Q/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
I’ll Do it My Way: The Incredible Journey of Amir Khan के मुताबिक 18 साल की उम्र में आमिर खान (Aamir Khan) की पहली फिल्म सुबह-सुबह शुरू हुई। लेकिन कुछ कारणों से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। फिर आमिर को एक और फिल्म होली में मौका मिला। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद आमिर खान कयामत से कयामत तक में नजर आए। ये फिल्म हिट हुई लेकिन जब तक लोग उनका नाम भी ठीक से नहीं जानते थे। कयामत से कयामत तक की रिलीज के बाद खुद आमिर लोगों को ये बताते थे कि ये ही फिल्म के हीरो हैं। इस फिल्म का बजट बहुत कम था,इस वजह से लीड एक्टर होते हुए भी आमिर ने बसों और ऑटो पर फिल्म के पोस्टर्स चिपकाए ताकि लोग इसे देखें। उनकी मेहनत रंग लाई और कयामत से कयामत तक के लिए आमिर को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
Aamir Khan की 11 फिल्में हुई थी फ्लॉप
https://www.instagram.com/p/Cx-mkVrtFU8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पहली लीड फिल्म सुपरहिट देने के बाद अगर आप सोचते है कि आमिर खान (Aamir Khan) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तो ऐसा सोचना गलत होगा। एक हिट के बाद आमिर ने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी थी। आमिर की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है फिल्म मेला का। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद आमिर की फिल्म परंपरा, बाजी, आतंक ही आतंक, जवानी जिंदाबाद, अफसाना प्यार का, अकेले हम अकेले तुम, लव लव लव, धोबीघाट, दौलत की जंग और ठग्स ऑफ हिंदोतान का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था।
आमिर खान ने इन फिल्मों को रिजेक्ट कर की थी गलती
https://www.instagram.com/p/CwafmeRtYJO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
भले ही आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला हो लेकिन उन्होंने भी अपने करियर में कई गलतियां की है। आमिर खान ने अपने करियर के दौरान कई ऐसी बड़ी फिल्में भी छोड़ी हैं जिसका मलाल यकीनन उन्हें हुआ होगा। आमिर खान ने हम आपके है कौन, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जोश, नायक, स्वदेश और साजन जैसी फिल्मों का ऑफर ठुकराया था।
पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके हैं Aamir Khan
https://www.instagram.com/p/CvzXeZftQbr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
रोमांटिक हीरो के तौर पर चमके आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने करियर में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए। पीके के लिए उन्हें लोगों की गालियां भी सुननी पड़ी लेकिन लाल सिंह चड्ढा उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल किरदार रहा है। ये बात खुद आमिर ने स्वीकार की। बेशक ये फिल्म फ्लॉप रही लेकिन इसके लिए उनकी मेहनत किसी से छिपी हुई नहीं।अपने काम की बदौलत आमिर को चार बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है। आमिर को 2003 में देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री और 2010 में तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: CAA लागू होने के बाद PM मोदी के सपोर्ट में आई कंगना रनौत, तो स्वरा भास्कर ने भारत के खिलाफ उगला जहर!