Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर का अब तक दो बार तलाक हो चुका है, लेकिन अब एक नई खबर सामने आ रही है कि आमिर की जिंदगी में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है।
आमिर को तीसरी बार हुआ प्यार
जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 वर्षीय आमिर खान (Aamir Khan) को एक बार फिर प्यार हो चुका है। आमिर खान की लव लाइफ के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि आमिर खान एक मिस्ट्री वुमन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं। हालांकि आमिर ने अपनी लव लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है और इस मामले में भी उन्होंने किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक आमिर (Aamir Khan) ने हाल ही में इस महिला को अपने परिवार से मिलवाया और दोनों के बीच मुलाकात काफी अच्छी रही।
कौन है आमिर खान की मिस्ट्री गर्ल?
रिपोर्ट्स कि माने तो फिलहाल आमिर कि इस महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह बेंगलुरु की रहने वाली है। सूत्रों का कहना है कि आमिर (Aamir Khan) ने कभी भी अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा पब्लिसिटी नहीं चाही और हमेशा अपनी प्राइवेसी को प्राथमिकता दी है। ऐसे में अभी तक मिस्ट्री वुमन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan) की मिस्ट्री वुमन को सबके सामने नहीं लाना चाह रहे हैं।
क्या आमिर खान तीसरी बार शादी करेंगे?
आमिर खान (Aamir Khan) दो बार पहले शादी कर चुके है। अब ये खबर आने के बाद सभी के मन में सवाल है कि क्या आमिर खान तीसरी बार शादी करेंगे? हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। साथ ही प्यार में होने और तीसरी बार शादी करने की बात की पुष्टि आमिर खान (Aamir Khan) या उनके परिवार की तरफ से नहीं की गई है।
रीना और किरण से टूटी शादी
आपको बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) का इससे पहले दो बार तलाक हो चुका है। एक्टर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। इनसे एक्टर के दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हुए। वहीं 16 साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया और वे अलग हो गए। हालांकि दोनों के बीच दोस्ती अभी भी बरकरार है। इसके बाद एक्टर (Aamir Khan) ने किरण राव से शादी की। दोनों का एक बेटा आजाद है। लेकिन साल 2021 में उनका भी तलाक हो गया।
बड़े पर्दे पर कब वापसी करेंगे आमिर?
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। अब आमिर खान ‘सितारे ज़मीन पर’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम भूमिका में नज़र आएंगे। चर्चा है कि आमिर खान (Aamir Khan) की यह फिल्म साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर दस्तक दे सकती है।
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: हार्दिक-दुबे के बाद गेंदबाजों ने मचाया तहलका, पुणे में अंग्रेजों को 15 रन से रौंदकर भारत ने जीती श्रृंखला