मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। 1 साल पहले उनका किरण राव से तलाक हुआ था। लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बाते बनाने लगे हैं।
आमिर-किरण एक साथ हुए स्पॉट
आपको बता दें कि किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी थी। उन दोनों की शादी 15 साल चली जिसके बाद उन्होंने बीते साल आपसी सहमति से तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया था। हालांकि तलाक के बाद भी ये दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो पाए और अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता रहता है। आए दिन दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए नजर आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो देख लोगों ने कही ये बात
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में Aamir Khan अपनी एक्स बीवी किरण राव के साथ नजर आ रहे है। इस वीडियो में आमिर किरण संग बाते करते दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों के हाव-भाव ऐसे हैं कि जैसे ये दोनों अभी भी रिलेशनशिप में हों। दोनों आपसे में कंफर्टेबल भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए ये तक लिख रहे हैं कि आखिर फिर तलाक लिया ही क्यों।