Aamir Khan : 28 साल पहले सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े थे। इस फिल्म में ढेर सारे इमोशन थे। रोने वाले सीन से लेकर रोमांस तक, फिल्म में भरपूर रोमांस था। इस फिल्म ने लोगों पर गहरा असर डाला और आज इस फिल्म को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं।
अगर आप अभी तक इस फिल्म का नाम नहीं समझ पाए हैं तो हम आपको बता दें, ये है ‘राजा हिंदुस्तानी’। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। ऐसे में आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ा वो किसिंग सीन, जिसे करने में 1-2 घंटे नहीं बल्कि पूरे 3 दिन लग गए थे।
आमिर-करिश्मा ने तीन दिन तक किया था किस
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने भी फिल्म से जुड़ी यादें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल कैसा था। डायरेक्टर ने कहा, ‘करिश्मा सेट पर काफी अच्छी थीं। वो भी बहुत उत्साहित थी। मैं उसे देखकर ये महसूस कर सकता था। वो बहुत ईमानदार भी थी।
ये अलग बात थी कि उसने पहले कभी किसिंग सीन नहीं किया था। मैंने उसे बताया कि उसे क्या पहनना है और बैकग्राउंड क्या होगा। उसे कैसे एडजस्ट करना है। लेकिन करिश्मा ने कहा कि उसे ज़्यादा कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है।’ इस लिप लॉक सीन के लिए आमिर खान ने 47 टेक लिए थे।
करिश्मा ने सीन को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
इसे शूट करने में तीन दिन लगे थे। बाद में करिश्मा कपूर ने आमिर (Aamir Khan) के साथ हुए इस किसिंग सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस सीन के दौरान उनकी मां भी उनके साथ सेट पर थी। उन्होंने कहा कि ये एक बुरा अनुभव था। उन्होंने कहा कि सीन को फिल्माने के दिन उनके लिए बहुत मुश्किल भरे थे। निर्देशक ने कहा कि इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर की मां बबीता को बुलाया जो करिश्मा का सीन देखने के लिए सेट पर आई थीं। चूंकि उस समय करिश्मा छोटी थीं, इसलिए किसिंग सीन के दौरान अगर कोई असहजता होती तो बबीता उसका खास ख्याल रखती थीं।
एक्ट्रेस की मां ने देखा किसिंग सीन
लोलो की छवि भी बहुत अच्छी थी। वो बहुत शोर मचाने वाली लड़की नहीं थी। किसिंग सीन की शूटिंग 3 दिन तक चली और तीनों ही दिन करिश्मा की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस बबीता शूटिंग सेट पर मौजूद रहीं। करिश्मा को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए वो वहां मौजूद थी। बताते चलें कि आमिर (Aamir Khan) कि यह फिल्म साल 1996 में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसके खूबसूरत म्यूजिक, रोमांस और आमिर खान और करिश्मा कपूर की शानदार एक्टिंग ने इसे दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई।
फिल्म ने की थी धमाकेधार कमाई
इस फिल्म ने आमिर (Aamir Khan) को बेस्ट एक्टर के लिए पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाए और इसे आज भी 90 के दशक की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी में से एक माना जाता है। 5.75 करोड़ के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 76.34 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की कमाई बजट से 13 गुना ज्यादा थी। फिल्म की दमदार कमाई ने मेकर्स को मोटा मुनाफा दिया था।
यह भी पढ़ें : ठेले वाले की बेटी बनीं IAS ऑफिसर, गरीबी को नहीं बनने दिया सफलता के बीच रोड़ा, बूढ़े पिता का बढ़ाया मान