Aamir Khan: परिवार में किसी को खरोंच भी आ जाए तो यह जान जाने के समान है, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने लोगों के दिलों को अंदर से झिकझोर कर रख दिया है. इस खौफनाक मंजर में पति को उसकी पत्नी की आंखों के सामने गोलियों से भून दिया गया.
तो इसी बीच बॉलीवुड एक्टर (Aamir Khan) ने भी अपना पाली हिल वाला घर छोड़ने का फैसला किया, तो चलिए आगे जानते हैं कि आखिर उन्हें ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा. क्या उन्हें भी आतंकी हमले का डर है?
Aamir Khan का रातों-रात घर छोड़ने का फैसला
शाहरुख खान कुछ समय के लिए मन्नत छोड़कर दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. इसकी वजह मन्नत के अंदर चल रहा कंस्ट्रक्शन है. किंग खान के बाद अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Aamir Khan) भी जल्द ही अपना बांद्रा पाली हिल वाला घर छोड़ने वाले हैं. बता दें की आमिर खान की बिल्डिंग जल्द ही पुनर्विकास के दौर से गुजरने वाली है।
यानी रियल एस्टेट डेवलपर मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड (MICL) इस साल यहां एक अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट खोलने जा रही है. इस प्रोजेक्ट का पुनर्विकास विर्गो कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के तहत किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग में आमिर खान के कई अपार्टमेंट हैं.
Also Read… Shubman Gill vs Babar Azam: शुभमन गिल vs बाबर आज़म, किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी? जानकर उड़ जाएंगे होश
कहां जाएंगे Aamir Khan
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब तक यहां पुनर्विकास का काम चल रहा है, तब तक सोसायटी ने कई लोगों को रहने की जगह मुहैया कराई है. (Aamir Khan) के पास पाली हिल स्थित घर के बगल वाली बिल्डिंग में भी प्रॉपर्टी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर अब जिस प्रॉपर्टी में रहेंगे उसकी कीमत 9 करोड़ है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आमिर खान इन दिनों गौरी को डेट करने की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे.
एक्टर ने की हमले की निंदा
We are deeply shocked and saddened by the recent terror attack in Pahalgam that has claimed innocent lives and brought pain and sorrow to so many.
Our thoughts are with the victims and their families.
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) April 23, 2025
मालूम हो कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 28 लोग मारे गए थे. 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में यह सबसे बड़ा हमला है. वहीं (Aamir Khan) की टीम ने भी ट्वीट किया है.
आमिर खान प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले से बहुत सदमे में हैं और दुखी हैं, जिसने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली और कई लोगों को दर्द और पीड़ा दी. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.’
Also Read… “उठो ना, अभी तो सात फेरे लिए हैं” – शहीद पति की लाश के पास बैठी 6 दिन की दुल्हन