Ira Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधी हैं। आयरा ने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग शादी रचाई है। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। शादी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुए। अब आयरा और नुपुर की शादी को 4 महीने हो गए हैं। शादी के 4 महीने बाद आयरा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद फैंस परेशान हो गए हैं। आयरा ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह काफी डरी हुई हैं और इसकी वजह से उन्हें अकेलापन और डिप्रेशन सता रहा है।
Ira Khan ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
आयरा खान (Ira Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा – ‘मैं डरी हुई हूं। मैं अकेले रहने से डरती हूं, लाचार होने से डरती हूं। मैं दुनिया की हर बुरी चीज (हिंसा, बीमारी, बेरहमी) से डरती हूं। मुझे खो जाने से डर लगता है। दर्द पाने डरती हूं और चुप हो जाने से डरती हूं। मुझे हंसते, काम करते, जीते देखेंगे,लेकिन जब मुझे डर लगता है तो ये मुझे जकड़ लेता है।’
Ira Khan को क्यों लग रहा डर
आयरा खान (Ira Khan) अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों मैं इतना डरी हूं ये डर खत्म ही नहीं होता है। मैं भूल जाती हूं कि मुझे बहुत सक्षम लोग प्यार करते हैं जो अगर मैं खो जाऊं तो मुझे ढूंढ लेंगे। अगर मुझे चोट लग जाए तो मेरा ख्याल रखेंगे। मैं भूल गई हूं कि मैं एक सक्षम व्यक्ति हूं। इसके बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ नहीं है। डर का वह असर होता है जो मुझे किसी और (एक गीत, फिल्म या कुछ और) को खोजने में मदद करता है जो या तो मुझे शारीरिक रूप से सुरक्षित महसूस कराता है या मुझे याद दिलाता है जो चीजें मैं भूल गई हूं।’
Ira Khan के पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट
आयरा खान (Ira Khan) के इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कोई आयरा को ऐसा महसूस करने की वजह पूछ रहा है तो कोई उन्हें हिम्मत दे रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया – ‘ऐसे स्ट्रगल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए हिम्मत चाहिए। उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक होंगी आपके साथ।’ एक अन्य यूजर ने सवाल करते हुए लिखा – ‘क्यों आप अकेली कैसे हो गईं? आपकी तो अभी शादी हुई है ना? फिर अकेली कैसे? एक और यूजर ने आयरा को खूब सारा प्यार और हिम्मत भेजी है। वहीं एक यूजर ने लिखा – आप परेशान क्यों हैं?’ एक और यूजर ने लिखा – ‘क्या आपका तलाक होने वाला है।’
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत
कर्ण शर्मा की आंखों में आए आंसू, तो विराट-मैक्सवेल ने बढ़ाया हौसला, 1 से मिली हार के बाद RCB में मातम