Aaoge-Jab-Tum-Sajna-Fame-Singer-Rashid-Khan-Passes-Away

Rashid Khan: मशहूर भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) का निधन हो गया। 55 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बता दें कि सिंगर का लंबे समय से हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। काफी कोशिश करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

फेमस सिंगर Rashid Khan का हुआ निधन

दिवंगत सिंगर उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) काफी समय से प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। राशिद खान को 21 दिसंबर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और वह 22 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती थे। बीच में उनकी तबियत में सुधार हुआ था। लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ गई। उनके पूरे शरीर में सक्रंमण तेजी से फैल गया। कई दिनों से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी हुआ था। कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल में अपराह्न 3.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की मौजूदगी में अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की,लेकिन हम असफल रहे। वहीं,पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उस्ताद राशिद खान के निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है।

11 साल की उम्र में पहली बार दिखाया अपने हुनर का जादू

थम गए 'आओगे जब तुम साजना' फेम सिंगर राशिद खान के सुर, कोलकाता के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, संगीत जगत में शोक की लहर

उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) का जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में हुआ था। वे रामपुर-सहसवानघराने से ताल्लुक रखते थे। वे इस घराने की शुरुआत करने वाले इनायत हुसैन खान के प्रपोत्र थे। उन्हें बचपने से ही संगीत की तालीम मिली। उन्हें इसके लिए कहीं और नहीं जाना पड़ा बल्कि तालीम अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान से ही मिली। बताया जाता है कि तब वो 11 साल के ही थे जब उन्होंने मंच पर अपना पहला परफॉर्मेंस दिया था। उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज दी, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। भारत सरकार द्वारा राशिद खान को 2006 में पद्मश्री व संगीत नाटक अकादमा पुरस्कार जबकि 2022 में उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बंगाल सरकार ने उन्हें बंग विभूषण से भी नवाजा था।

जब वी मेट का गाना आओगे जब तुम साजना खूब फेमस रहा

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनकी गाई बंदिश ‘आओगे जब तुम साजना’ काफी लोकप्रिय रही, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा उनके चर्चित गानों में ‘तोरे बिना मोहे चैन नहीं’ भी शामिल है। उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के अलावा ‘राज 3’, ‘कादंबरी’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘मंटो’ से लेकर ‘मीटिन मास’ जैसी फिल्मों में भी अपनी शानदार आवाज का जादू चलाया है। राशिद खान (Rashid Khan) के निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर सेलेना गोमेज ने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको को किया लिप किस, तस्वीर हुई वायरल 

IND vs AFG: सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में बना चुका है 3 हजार से ज्यादा रन