Aaradhya-Bachchan'S-Acting-Won-Mother-Aishwarya-Ray-Video-Went-Viral

Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की लाडली आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) पॉपुलर स्टार किड में से एक हैं। आराध्या को अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ पब्लिक इवेंट और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है। ऐश के साथ उनकी बेटी को भी हमेशा एक जैसे लुक में दिखने के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। लेकिन बीती शाम आराध्या अपने स्कूल फंक्शन में नये लुक में नजर आईं। इस दौरान आराध्या को फुल मेकअप और बदले हेयर स्टाइल के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते देखा गया। आराध्या की स्कूल परफॉर्मेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। नेटिजंस स्टार किड के कॉन्फिडेंस से लेकर उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Aaradhya Bachchan ने अपनी परफॉर्मेंस से किया इंप्रेस

बता दें कि आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के स्कूल धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया था। इस स्कूल में पढ़ने वाले तमाम स्टार्स के बच्चों ने फंक्शन में पार्टिसिपेट किया था। ऐश और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने भी अपने स्कूल फंक्शन में परफॉर्म किया था। इस दौरान स्टेज पर आराध्या एकदम नए अंदाज में नजर आई। स्टेज पर इंग्लिश में अपना एक्ट कर रहीं ऐश्वर्या की लाडली ने इस दौरान पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी और खास बात ये थी कि आराध्या का हेयरस्टाइल पूरी तरह चेंज था। उनके बाल माथे पर नहीं बल्कि पीछे की ओर बंधे थे। ऐसे में पहली बार आराध्या का पूरा चेहरा साफ नजर आ रहा था वे बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही थीं।

पहली बार आराध्या का पूरा चेहरा देख खुश हुए फैंस

आराध्या बच्चन की एक्टिंग ने जीता मां ऐश्वर्या रॉय का दिल, एक्ट्रेस ने बेटी के लिए जमकर बचाई तालियां, Video हुआ वायरल 

आराध्या बच्चन की एक्टिंग ने जीता मां ऐश्वर्या रॉय का दिल, एक्ट्रेस ने बेटी के लिए जमकर बचाई तालियां, Video हुआ वायरल 

आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की स्कूल परफॉर्मेंस की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स स्टेज पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्म कर रही आराध्या की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, “फाइनली हमें आराध्या का माथा देखने को मिला।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फाइनली उसका फोरहेड दिखा”, एक और ने लिखा, “आराध्या के हेयरस्टाइल को अवॉर्ड दे दो, उसकी वजह से आज उनका फोरहेड देखने को मिला है सबको।”

बता दें कि पिछले कई समय से ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और अपने इन लॉज के साथ मतभेदों की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन इन सभी रूमर्स पर विराम लगाते हुए बीती शाम ऐश्वर्या पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन के संग अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें: सनी देओल को पसंद नहीं आई फिल्म एनिमल! भाई बॉबी देओल को लेकर कह डाली इतनी बड़ी बात, फैंस भी हुए हैरान

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के युग का हुआ अंत, हार्दिक पंड्या को बनाया गया कप्तान