Aashiqui Actress Anu Aggarwal Had A Dangerous Car Accident, Her Beautiful Face Got Ruined

Anu Aggarwal: बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे आते हैं जो रातोंरात फेमस हो जाते हैं लेकिन अगले ही पल उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उनकी दुनिया ही उजड़ जाती है और वह इंडस्ट्री छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एक हादसे में पूरी जिंदगी तबाह हो गई।

साल 1999 में म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस अपना एक्टिंग करियर आगे बढ़ा पाती कि इनकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आया जो सबकुछ बहाकर ले गया।

एक हादसे ने बदली Anu Aggarwal की जिंदगी

Anu Aggarwal
Anu Aggarwal

बता दें कि एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) आशिकी फिल्म के बाद रातोंरात स्टार बन गई थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई पर कोई उस फिल्म की बराबरी कोई नहीं कर सका। लेकिन एक्ट्रेस के साथ हुए एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। बता दें कि अनु का एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था जिस वजह से वह 29 दिन तक कोमा में रहीं और उनकी याददाश्त भी चली गई थी।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह एक दिन पार्टी से आ रही थीं तो उसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। उस समय वह 30 साल की थीं। उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी और लकवा भी हो गया था। उनकी रिकवरी में 3 साल का समय लगा और इस दौरान उन्होंने कई दर्द झेले यहां तक कि कई सर्जरी से उनका चेहरा भी बदल गया।

याददाश्त भूल गई थी Anu Aggarwal

Anu Aggarwal
Anu Aggarwal

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने ये भी बताया कि वह अपनी याददाश्त खोने के बाद जब उन्होंने अपनी फिल्म आशिकी देखी तो उन्हें उसके बारे में कुछ भी याद नहीं था। उन्होंने कहा था, “एक्सीडेंट के बाद मेरी याददाश्त चली गई तो मैंने फिल्म देखी, मेरी मां ने इसे मेरे लिए चलाया, लेकिन मैं इससे बिल्कुल जुड़ नहीं पाई। मेरी मां ने कहा, वह तुम हो! मैं बस एक बच्चे की तरह इसे देखती रही, लेकिन उस समय आशिकी 2 आ गई थी।

मेरी मां ने कहा देखो ये तुम्हारी फिल्म आशिकी थी और अब उन्होंने आशिकी 2 बनाई है। मैंने उनसे पूछा 2 क्या है? क्योंकि मैं नंबर्स को नहीं जानती थी, एक, दो, तीन क्या होता था, यही मेरी स्थिति थी।”

IND vs NZ: दुबई की बारिश कहीं फेर न दे फैंस के अरमानों पर पानी! जानिए भारत-न्यूज़ीलैंड मुकाबले में किसकी चलेगी मनमानी

Anu Aggarwal ने लिया आध्यात्म का सहारा

Anu Aggarwal
Anu Aggarwal

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने आगे बताया कि जब वह कोमा से बाह आईं तो उन्होंने बॉलीवुड की बजाए संन्यासी बनने का लिया फैसला। साल 2015 में अपनी आत्मकथा Anusual: Memoir of a Girl Who Came Back Fron the Dead लिखी। जिसके बाद अपनी ऑडियोबुक भी लॉन्च की और मीडिया के साथ अपने हादसे के बारे में भी खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि एक्सीडेंट से पहले वह एक आश्रम में रहती थी जहां मेरा एक आध्यात्मिक नाम था।

दुर्घटना के बाद मुझे अपने आध्यात्मिक नाम के सिवा कुछ याद नहीं था। 2001 में मैंने संन्यास लिया और अपना सिर मुंडवा लिया और बस मन और मानव मनोविज्ञान का अध्ययन किया। बता दें कि अब एक्ट्रेस मुंबई में रहती है, योग करती हैं और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं। अब वह एक्टिंग में भी कमबैक करना चाह रही और फिल्म निर्माताओं से मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: आईएएस महिला अधिकारी, जिसने पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों की बेटियों को लिया गोद, 7 सालों से उठा रही हैं पूरा खर्चा