Abbas Mirza Ali Was Forced To Clean Toilets, He Was Once Aishwarya And Tabu'S Costar

Abbas Mirza Ali : कुछ सितारों की कहानी ऐसी होती है कि शोहरत मिलते ही वो गुमनाम हो जाते हैं। एक वक्त था जब एक्टर्स को कड़ी मेहनत करने के बाद उनके लायक रोल मिल जाते थे। लेकिन फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनके पास कोई बैकअप नहीं बचता और वह सड़क पर आ जाते थे।

ऐसा कई एक्टर्स के साथ हुआ है और आज हम आपको मिर्जा अब्बास अली (Abbas Mirza Ali) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो ऐश्वर्या के साथ भी काम कर चुके हैं।

Abbas Mirza Ali ने किया ऐश्वर्या-तब्बू के साथ काम

Abbas Mirza Ali

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम मिर्जा अब्बास अली (Abbas Mirza Ali) है। वह पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आए थे। ऐश्वर्या राय के अलावा उन्होंने तब्बू और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कधल देसम से की थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद अब्बास अली (Abbas Mirza Ali) ‘प्रिया ओ प्रिया’, ‘राजहंसा’, ‘राजा’, ‘सुयमवरम’ और ‘पडायप्पा’ जैसी कई हिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आए।

मिर्जा ने किया तमिल, तेलुगु और मलयालम में काम

Abbas Mirza Ali

मिर्जा अब्बास अली (Abbas Mirza Ali) ने तमिल, तेलुगु और मलयालम के अलावा कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक फैशन मॉडल के तौर पर की थी। उनके लुक और कद-काठी को देखकर उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

उन्होंने साल 1996 में ‘कधल देशम’ से डेब्यू किया। यह फिल्म हिट रही। इसके बाद वे ‘कंदुकोंडेन कंदुकोंडेन’ में नजर आए जिसमें उनके साथ ममूटी, अजित कुमार, तब्बू और ऐश्वर्या राय नजर आए।

एक गलती ने अर्श से पहुंचाया फर्श पर

Abbas Mirza Ali

उन्होंने (Abbas Mirza Ali) साल 2002 में फिल्म ‘अंश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्टर फिल्म ‘फिर’ में भी नजर आए। ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद भी अब्बास बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे।

इस दौरान उन्होंने साउथ के कई प्रोजेक्ट भी ठुकरा दिए। ऐसे में उन्हें न तो बॉलीवुड में सफलता मिली और न ही साउथ में पहले जैसी सफलता।

पाई-पाई को मोहताज हुए एक्टर

Abbas Mirza Ali

इसके बाद अब्बास (Abbas Mirza Ali) ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब वह दाने-दाने को मोहताज हो गए थे। उनके पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे। गुजारा करने के लिए अब्बास को टॉयलेट तक साफ करना पड़ा और उन्हें टैक्सी भी चलानी पड़ी।

अब एक्टर अब्बास (Abbas Mirza Ali) न्यूजीलैंड में रह रहे हैं और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नाक से टाइपिंग और स्पीड 47 सेकेंड में 103 अक्षर.. सिर्फ 10 साल की उम्र में टाइपिंग मास्टर बना ये लड़का