Posted inक्रिकेट

“56 साल का बुढ़ा 20 साल की लड़की को Kiss करता है” अभय देओल ने सलमान खान और शाहरुख पर कसा तंज

&Quot;56 साल का बुढ़ा 20 साल की लड़की को Kiss करता है&Quot; अभय देओल ने सलमान खान और शाहरुख पर कसा तंज

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल जल्द ही आपकों हॉटस्टार डिज्नी के स्पिन में नजर आने वाले हैं. अभय देओल ने इसमें एक यंग लड़की के पिता का किरदार निभाया है. अभय देओल की आने वाली ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है. अभय देओल को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. अभय देओल फिल्मों के हिसाब से किसी भी रोल में आसानी से ढल जाते हैं, ऐसे में उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अभय देओल ने हॉलीवुड अभिनेत्री अवंतिका वंदनापु के पिता का किरदार निभाया है. इस बारे में जब अभय देओल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पिता का किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं है.

पिता का किरदार निभाने में हमे नहीं है कोई दिक्कत

&Quot;56 साल का बुढ़ा 20 साल की लड़की को Kiss करता है&Quot; अभय देओल ने सलमान खान और शाहरुख पर कसा तंज

टाइम्स नाउ नवभारत के साथ इंटरव्यू के दौरान जब अभय देओल से यह पूछा गया कि क्या उन्हें एक किशोरी के पिता का किरदार निभाने में कोई दिक्कत है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि,

“अगर मुझे किसी चीज को लेकर नाराजगी होती तो मैं 10-12 साल पहले बॉलीवुड में जो कर रहा था, वह कर लेता. मैं वास्तव में कभी पीछे नहीं रहा, मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं और कहां से आया हूं. 39 साल का होते हुए मैंने 59 साल वाला रोल किया है, मैं खुद से 12 साल छोटे का भी किरदार कर सकता हूं.”

सलमान और शाहरुख खान पर अभय देओल ने कसा तंज

&Quot;56 साल का बुढ़ा 20 साल की लड़की को Kiss करता है&Quot; अभय देओल ने सलमान खान और शाहरुख पर कसा तंज

अभय देओल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“यदि लोगों को लगता है कि मैं उस भूमिका को कर सकता हूं, तो फिर चाहे वह 35 या 45 साल का किरदार हो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको बस मेहनत करनी होती है ताकि आप उस किरदार को अच्छी तरह कर सकें.”

उन्होंने आगे कहा कि

“बॉलीवुड में अभी भी 50 साल से अधिक उम्र वाले अभिनेताओं को 20 साल से ज्यादा की एक्ट्रेस के साथ कास्ट किया जाता है. तथा फिल्मों में उनके उम्र में अंतर नहीं बल्कि एक कपल के रूप में दिखाया जाता है.”

आपकों बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, कई सितारों को 50 की उम्र पार करने के बाद भी युवा अभिनेत्रियों के साथ कास्ट किया जाता है और तो और उन्हें उनकी बेटी या फ्रेंड नहीं बल्कि एक कपल के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया जाता है.