Abhishek Bachchan: खेलों में खास दिलचस्पी रखने वाले बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अब क्रिकेट की दुनिया में भी उतर चुके हैं। आईपीएल और टीम इंडिया के मैचों में अक्सर स्टेडियम में नजर आने वाले अभिषेक पहले ही आईएसएल और प्रो-कबड्डी लीग की टीमों के मालिक हैं। अब उन्होंने एक क्रिकेट टीम खरीदकर क्रिकेट फ्रेंचाइज़ी मालिकों की सूची में अपनी जगह बना ली है।
Abhishek Bachchan बने क्रिकेट टीम के मालिक

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अब क्रिकेट की दुनिया में एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) की एक फ्रेंचाइज़ी टीम में हिस्सेदारी खरीदी है और इसके साथ ही वह आधिकारिक तौर पर क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। यह लीग यूरोप में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है और इसे आईसीसी की मान्यता भी प्राप्त है।
यह भी पढ़ें: इन हसीनाओं के लिए धड़क चुका है सुशांत सिंह राजपूत का दिल, लेकिन किसी के साथ नहीं लिए फेरे
टीम मालिकों की भूमिका में शामिल कई दिग्गज
आपको बता दें, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने यूरोप की पहली प्रमुख क्रिकेट लीग यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में एक टीम खरीदी है। इस लीग में उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ, विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नाथन मैकुलम और काइल मिल्स जैसे दिग्गज भी टीम मालिकों की भूमिका में शामिल हैं।
विराट कोहली के खेलने पर जताई इच्छा
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने 26 अगस्त से शुरू होने वाली इस लीग में भविष्य में विराट कोहली जैसे महान भारतीय खिलाड़ी को खेलते देखने की इच्छा भी जताई है। हालांकि, फिलहाल बीसीसीआई के नियमों के चलते यह संभव नहीं है, लेकिन अभिषेक को भरोसा है कि आने वाले समय में विराट कोहली इस लीग का हिस्सा बन सकते हैं।
दो देशों में खेले जाएंगे पहले मुकाबले
यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लॉन्च की घोषणा सिडनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई। इस लीग के मुकाबले अपने पहले सीजन में दो देशों में खेले जाएंगे। एक वेन्यू आयरलैंड की राजधानी डबलिन में होगा, जबकि दूसरा नीदरलैंड्स में रखा गया है। नीदरलैंड्स में एमस्टर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट को आयोजन स्थलों के रूप में पहले ही तय कर लिया गया है। इन चारों शहरों की टीमें लीग के पहले सीजन में मैदान पर उतरेंगी, जबकि अभी तीन और टीमों के नाम और उनकी बेस सिटी की घोषणा होना बाकी है।
🚨 New T20 League Unlocked
– A new cricket league called the European T20 Premier League (ETPL) has been announced.
– Indian celebrity Abhishek Bachchan is a co-founder, along with three other Indian investors including Dhiraj Malhotra, former CEO of IPL's Delhi Capitals.
— Tejash (@Tejashyyyyy) January 21, 2026
यह भी पढ़ें: ‘अंकल’ कमेंट पर भड़के Shah Rukh Khan के फैंस, जानिए कौन हैं Hande Erçel और क्या है पूरा मामला
