SBI से मिल रही मोटी रकम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की कथित तौर पर कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपये बताई जाती है। खबर यह भी है कि जूनियर बच्चन ने अपने जुहू स्थित आलीशान बंगले अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर दे रखा है। बताया जाता है की एक्टर ने बंगले के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को दिया है। बैंक के साथ उनका ये एग्रीमेंट लगभग 15 साल का है। जिसके चलते उन्हे भारतीय स्टेट बैंक से हर महीने 1800000 रुपये मिलते हैं।
5 साल बाद मिलेगी 23.6 लाख की रकम

Zapkey.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन फैमिली और भारतीय स्टेट बैंक के बीच में हुए साल के लीज एग्रीमेंट का विवरण सामने आया है। बताया जाता है कि बैंक से इसी एग्रीमेंट के जरिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) वर्तमान में 18.9 लाख का मासिक किराया कमा रहे हैं।बता दें कि लीज पर एक समय के बाद किराए में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में 5 साल बाद मासिक किराया बढ़कर 23.6 लाख और दस साल बाद 29.5 लाख हो जाएगा।
खेलों में भी हिस्सा लेते है अभिषेक

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि बच्चन फैमिली ने भारतीय स्टेट बैंक को अपने बंगले जलसा के पास स्थित एक बिल्डिंग में 3,150 वर्ग फुट जगह दी है। गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिल्मों के अलावा खेलों में भागीदारी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि अभिषेक ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना राखी है। वे अब ज्यादातर खेलों में ऐक्टिव नजर आते है। उनकी अपनी कबड्डी टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर’ भी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहले के मुकाबले फिल्मी पर्दे पर साल में एक या दो बार ही दिखाई देते हैं। पिछली बार उन्हें स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ में देखा गया था, जो जी5 पर मौजूद है। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी अगली डांस ड्रामा फिल्म ‘बी हैप्पी’ अनाउंस की है। इसके अलावा उन्हें ‘हाउसफुल 5’ में देखा जाएगा।