Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या के तलाक की उड़ी अफवाह
साल 2014 में कुछ ऐसा ही हुआ था और तब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने काफी ज्यादा गुस्सा भी किया। इतना ही नहीं एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। साल 2014 में ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक खबर सामने आई थी, तो कहा जा रहा था कि दोनों का रिश्ता खराब हो रहा है। हालांकि, बाद में खुद अभिषेक बच्चन ने इन अफवाहों पर विराम लगाया था।
कब होगी दूसरी शादी….
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। अभिषेक बच्चन ने नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया था और उन्होंने लोगों को करारा जवाब भी दिया था। उन्होंने लिखा था कि ओके तो मेरा तलाक हो रहा है और मुझे बताने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेरी दूसरी शादी कब होगी। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई।
महीनों से साथ नजर नहीं आए ऐश्वर्या- अभिषेक
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कई महीनों से एक साथ नहीं नजर आए हैं, यही वजह है कि फैंस को भी काफी हैरानी हो रही हैं और उनके तलाक के बारे में बात कर रहे हैं। फैंस अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ वाले उन दिनों को काफी मिस करते हैं, जब वह एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आते थे और एक दूसरे पर प्यार लुटाते थे।
अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों साथ में बीते काफी समय से अपने बेटी आराध्या के साथ नजर नहीं आए हैं। फैंस को उनके परिवार की भी चिंता सता रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बच्चन परिवार से दूर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां और बेटी के साथ ही ज्यादातक समय बिताती हैं।