Abhishek Bachchan : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी हालिया फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती एक इमोशनल कहानी है। हाल ही में शूजित सरकार ने बताया कि फिल्म में अभिषेक (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग में उनकी मां जया बच्चन के कई गुण झलकते हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने माता-पिता और उनकी परवरिश और अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है।
Abhishek Bachchan ने साझा किए माता-पिता के बारे में विचार
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने कहा कि जरूरी नहीं है कि माता-पिता हमेशा सबसे अच्छे शिक्षक हों। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने पैरेंटिंग को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने युवा पीढ़ी की बदलती मानसिकता पर भी अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि माता-पिता सबसे अच्छे शिक्षक हैं या नहीं। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। मुझे लगता है कि हमारी भावनाएं आड़े आती हैं। हमारे बच्चों की हर काम सही करने और सफल होने और खुद को नुकसान न पहुंचाने की इच्छा नहीं हो सकती। हम अपने बच्चों के लिए जो सोचते हैं, वह उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकता है।
एक्टर बोले माता-पिता से मिला सीखने को
एक इंटरव्यू में अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने कहा, ‘आप अपनी पूरी जिंदगी यह जानने में बिता देते हैं कि आप कौन हैं। लेकिन कुछ ऐसे मूल्य हैं, जिनके लिए आपको खड़ा होना चाहिए। और अगर आपको उन मूल्यों के लिए पहचाना जाता है, तो मुझे लगता है कि आपने एक सफल जीवन जिया है। मेरी परवरिश इसी तरह हुई है। ये वो चीजें हैं जो मैंने अपने माता-पिता से सीखी हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी बेटी को भी यही सीखा पाऊंगा।’
पिता अमिताभ के बारे में कही ये बात
अपने पिता अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने कहा, ‘मेरे पिता 82 साल के हैं और सुबह 7 बजे से केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं। वह एक मिसाल कायम कर रहे हैं, मैं भी उनके जैसा बनना चाहता हूं। मैं यह सोचकर सोता हूं कि जब मैं 82 साल का हो जाऊंगा, तो मेरी बेटी कहेगी कि वह अभी भी काम कर रही है।’
युवा पीढ़ी को लेकर बोले अभिषेक
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुत अलग है। ‘वे सवाल पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि क्यों। वे सिर्फ इसलिए कुछ नहीं करते क्योंकि उनके माता-पिता ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है। वे गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।’ उन्होंने (Abhishek Bachchan) यह भी कहा कि बच्चों को जवाब के लिए अपने माता-पिता के पास जाने की ज़रूरत नहीं है, वे सिर्फ़ प्यार के लिए उनके पास आते हैं। ‘मेरी बेटी अब 13 साल की है और उसके पास हर घंटे 50 ट्रिलियन सवाल आते हैं।’
यह भी पढ़ें : सूर्या नहीं, बल्कि टी20 फॉर्मेट का मंझा हुआ खिलाड़ी हैं ये दिग्गज, आकंड़े देखकर नहीं होगा यकीन