Abhishek Bachchan : बॉलीवुड के पावर कपल कहलाए जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक (Abhishek Bachchan) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. पिछले दिनों से खबरें आ रही हैं कि इस कपल के बीच खटास आ गईं. इस बीच एक रेडिट पोस्ट ने खुलासा किया कि वे अलग-अलग हो गए हैं और अलग-अलग राह पर हैं. इसके अलावा मीडिया ने दावा किया कि अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या को धोखा दिया था इसलिए दोनों के बीच दूरियां आ चुकी हैं. बॉलीवुड के सबसे चहेते इन जोड़े के पीछे की सच्चाई का लोग बेसब से इंतजार करते हैं.
अभिषेक और ऐश के बीच दूरियां बढ़ाने में इस एक्ट्रेस का हाथ
ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश और उनकी बेटी ऐश की मां बृंदा राय के साथ रह रही हैं, जिसमें अक्सर पब्लिक इवेंट में उन्हें साथ देखा जाता है. रिपोर्ट यह भी है कि ऐश ने मई 2024 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बिना केवल आराध्या के साथ अपनी मां का जन्मदिन मनाया. मीडिया का मानना है कि यह सच हो सकता है. रेडिस्ट पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. इस कारण उन्हें अपना वजन कम करना मुश्किल हो रहा है.
खबर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या राय को धोखा दिया है. कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन की अपनी फिल्म ‘दसवीं’ में एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ आने कि वजह ही उनके वैवाहिक जीवन में अनबन की वजह बनी थीं.
निमरत कौर और अभिषेक की नजदीकियों से हुई ऐश दूर
View this post on Instagram
ऐश और अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने इस बारे में शुरुआत से ही चुप्पी साधे रखी है. अब भी उनके फैन्स के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. बॉलीवुड से लेकर फैन्स तक, हर कोई इस खबर की सच्चाई जानने के लिए बेताब है. पोस्ट में दावा किया गया है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच की लड़ाई बहुत पहले ही शुरू हो गई थी.
इस रिश्ते को नजर तब लगी जब उन्होंने दसवी के सेट पर निमरत कौर के साथ दिल लगाया और ऐश्वर्या को धोखा दिया. निमरत उनके लिए काफी सीरियस हो गईं. अभिषेक (Abhishek Bachchan) को सहजता से एहसास हुआ और उन्होंने निमरत को छोड़ दिया. लेकिन अब वे अलग हो गए हैं जिससे तलाक होने की संभावना कम हो.’
Dasvi के सेट पर पास आए थे अभि और निमरत
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ऐश और के बीच तीन चार साल पहले ही अनबन शुरू हुई थी. लेकिन ये अनबन निम्रत के आने के बाद और बढ़ गई. जैसे-जैसे अभिषेक और निमरत करीब आये ऐश उनसे बहुत दूर चली गई. अपनी गलती का एहसास होने पर अभिषेक ने निमरत से दूरी बना ली. लेकिन पति-पत्नी के बीच आई ब्रेकअप को अब तक पता नहीं चल पाएगा.
हालाँकि, अभिषेक (Abhishek Bachchan) के परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों का अलग-अलग रहना और तलाक की संभावना कम है. अभिषेक और ऐश के अलग-अलग होने की खबरें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. अभि-ऐश शादी को 17 साल हो गए हैं. अनंत अंबानी की शादी के दौरान इन अटकलों को और बल मिला.
सारे इवेंट्स में अलग-अलग नजर आते हैं अभि-ऐश
दरअसल, अभिषेक (Abhishek Bachchan) जहां अपने परिवार के साथ शादी में शामिल हुए थे, वहीं ऐश्वर्या राय, बेटी के साथ अलग से आई थीं. इसके बाद किसी ने भी इस जोड़ी को किसी पब्लिक इवेंट में साथ नहीं देखा. ऐश्वर्या अक्सर बेटी के साथ इवेंट्स में नजर आती हैं. जहां अभिषेक (Abhishek Bachchan) अपने काम में शामिल हैं.
दोनों का ये अंदाज इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि अभि और ऐश के बीच ठीक नहीं है. गणेश विसर्जन से लेकर आईफा तक ऐश कहीं भी अभिषेक के साथ नजर नहीं आईं. मई में अभिषेक (Abhishek Bachchan) के बिना ही ऐश्वर्या राय ने बेटी के साथ सेलिब्रेट कर लिया था. जिससे दोनों के बारे में अलग-अलग खबरें आई.