Abhishek-Bachchan-Film-Will-Release-On-Ott

Abhishek Bachchan : एक्टर आभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। उनकी कईं फिल्में दर्शकों के दिलों में आज भी राज करती है। ऐसी ही एक फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। जिसमें भी उनकी शानदार एक्टिंग दिखाई दी थी। जिसके दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म आई वांट टू टॉक मूवी अभिषेक (Abhishek Bachchan) कि पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Abhishek Bachchan की फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर मचाएगी धूम

Abhishek Bachchan

वहीं, अब शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अहिल्या बामरू और जॉनी लीवर की आई वांट टू टॉक अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है। इस फैमिली ड्रामा को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं। लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के तुरंत बाद फिल्म के अधिकार हासिल कर लिए थे। हालांकि, दर्शक 349 रुपये का किराया देकर फिल्म देख सकते हैं। एक महीने बाद इसे सभी प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री कर दिया जाएगा।

आई वांट टू टॉक अमेजन पर देख सकेंगे

Abhishek Bachchan

आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने एक इमोशनल ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी अर्जुन सेन  जिसका किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया था, उसके इर्द-गिर्द घूमती है। जो मार्केटिंग स्पेशलिस्ट है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है।

इन स्टार्स से सजी है फिल्म

Abhishek Bachchan

फिल्म में अर्जुन और उसकी टीनएज बेटी रिया के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अर्जुन सेन का किरदार निभाया है। वहीं, अहल्या बामरू ने रिया का किरदार निभाया है। जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी, डॉ. साईविष्णु दुसेती, डॉ. तमन्ना मोहता और नथाली चेकेक ने सहायक भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़ें : पंत-संजु नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर विकेटकीपर यह खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड में होगा शामिल! सामने आई बड़ी अपडेट