Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जिनमें से गुरू, धूम और दोस्ताना शामिल हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में दी हैं लिहाजा हम उन्हें सुपरस्टार का टैग नहीं दे सकते। लेकिन जूनियर बच्चन को उन भूमिकाओं को ठुकराने का भी गौरव प्राप्त है जो बाद में आमिर खान के करियर के लिए महत्वपूर्ण बन गई थीं। आइए जानते है उन 7 फिल्मों के बारें में जिन्हे अभिषेक बच्चन ने रिजेक्ट कर दिया था।
1. लगान
आपको बता दें कि सबसे पहले, आशुतोष गोवारिकर की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘लगान’ के लिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहली पसंद थे। हालांकि, उन्होंने इस अवसर को ठुकरा दिया और आमिर खान ने यह भूमिका निभाई, जिससे फिल्म को ब्लॉकबस्टर सफलता मिली। अपने फैसले पर विचार करते हुए बच्चन ने स्वीकार किया कि अपने करियर के उस मोड़ पर वो इस तरह के एक एपिक प्रोजेक्ट के लिए तैयार नहीं थे।
अभिषेक ने ईटाइम्स से बात करते हुए बयां किया, ‘मैं उस वक्त आश्वस्त था कि मैं इस भूमिका के लिए सही नहीं हूं। लगान जैसी महाकाव्य फिल्म को संभालने के लिए मैं उतना मैच्योर नहीं था। बेशक, मुझे पता था कि यह बहुत बड़ी हिट होने वाली फिल्म है, लेकिन मैं इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं था। मुझे खुशी है कि इसे आमिर ने पूरी सिद्दत से किया। वो प्रोजेक्ट में इतना जादू और विश्वसनीयता लेकर आए। हर फिल्म और भूमिका की अपनी नियति होती है.’
2. दिल चाहता है
लगान के अलावा इसी तरह, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फरहान अख्तर की शानदार फिल्म ‘दिल चाहता है’ को रिजेक्ट कर दिया था जो कि उनकी पहली पसंद थे। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसने बाद में आलोचकों से भी खूब तारीफें हासिल की थीं। आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिकाओं के साथ क्लासिक बन गई।
3. रंग दे बसंती
बाद में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘रंग दे बसंती’ को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो इसे भी समझ नहीं पा रहे थे और इसे लेकर कनफ्यूज थे। विशेष रूप से इसके लिए अभिषेक निर्देशक की कहानी को दोषी मानते हैं। दूसरी ओर, आमिर खान ने बाद में यह भूमिका निभाई और फिल्म को खूब तारीफें मिलीं। जबकि आमिर खान इन फिल्मों से पहले ही एक स्थापित अभिनेता थे, लेकिन अभिषेक द्वारा 2 बड़े रिजेक्शन ने उनके करियर को नई दिशा दी।
4. साथिया
खबरों की माने तो फिल्म, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को साथिया (2002) फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद यह भूमिका विवेक ओबेरॉय को मिली, जिन्होंने “आदित्य” का किरदार निभाया। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और विवेक ओबेरॉय की करियर को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया।