Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो चुके हैं। वहीं पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। इस बीच खबर आई है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मुंबई में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। जो उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में एक और महत्वपूर्ण वृद्धि है। एक्टर का नया घर मुंबई के आलीशान इलाके में जुहू में स्थित है।
Abhishek Bachchan ने जलसा के पास खरीदा घर

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ये नया अपार्टमेंट जलसा के पास ही खरीदा है। ये भी खबर सामने आ रही है कि जुहू में बच्चन परिवार की कई सारी प्रॉपर्टी है। जिस प्रॉपर्टी को अभिषेक ने खरीदा है वह अमिताभ का बिल्डर नहीं है। एक्टर ने ये डील करोड़ों में की है। कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली में ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपॉर्टमेंट्स खरीदे हैं।
रियल एस्टेट में दिलचस्पी रखते हैं Abhishek Bachchan

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ये प्रॉपर्टी करोड़ों में खरीदी है लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। इस प्रॉपर्टी में अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार ने भी निवेश किया है। करीबी सूत्र ने बताया, “अभिषेक बच्चन की हमेशा से रियल एस्टेट बाजार में गहरी दिलचस्पी रही है। वह ऐसी संपत्तियां चुनते हैं जो न केवल आलीशान हों बल्कि जिनकी कीमत में बढ़ोतरी की भी काफी संभावना हो।”
नई बंगले में शिफ्ट होंगे Abhishek Bachchan

बता दें कि मुंबई के जुहू में बच्चन परिवार के सारे बंगले हैं। जिसमें जलसा के अलावा वत्स और प्रतीक्षा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ वत्स में रहते हैं। खुद एक्टर ने साल 2018 में एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था। अब सवाल उठता है कि इन नई प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद क्या अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ऐश्वर्या के साथ नए घर में शिफ्ट होंगे। खैर इसे लेकर एक्टर की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी बेटी के दोस्त के साथ छुपकर कर रही थी घिनौना काम, पकड़े जाने पर पलक ने मचा दिया था बवाल
वापसी के सपने ही देखता रह जाएगा रोहित शर्मा का दोस्त, कभी तीनों फॉर्मेंट के लिए था पहली पसंद