Kapoor Family : नए साल के मौके पर बॉलीवुड से आए दिन बुरी खबरें ही सामने आ रही है। बॉलीवुड में पहले एक्टर सैफ के साथ हुए हादसे से अभी लोग उभरे भी नहीं थे की एक एक्टर के साथ हादसा घटित हो चुका है। कपूर खानदान (Kapoor Family) का चिराग कहे जाने वाले इस एक्टर के साथ फिल्म की शूटिंग में हादसा हुआ है। इस बारे में जानकरी मिलने के बाद हर फैन चिंता में है और एक्टर की कुशलता पूछ रहा है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा
दरअसल हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान (Kapoor Family) के एक्टर अर्जुन कपूर की, जहां उनकी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के सेट पर एक गंभीर हादसा हुआ। जिसमें कई सेलेब्स घायल हो गए। दरअसल, मुंबई के रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के गाने की शूटिंग हो रही थी। इस दौरान अचानक छत गिर गई। जानकारी के मुताबिक, गाने के साउंड सिस्टम में कंपन हुआ और इस वजह से छत गिर गई।
अर्जुन और भूमि को लगी चोट
इस गाने पर कपूर खानदान (Kapoor Family) के लाडले अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और पहला दिन अच्छा रहा। दूसरे दिन शाम करीब 6 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था। जब छत गिरी तो हम मॉनिटर पर थे।
ऐसे में हम एक गड्ढे में छिप गए, लेकिन फिर भी कई लोगों को चोट लग गई। इस हादसे में फिल्म के डायरेक्टर को चोट आई, डीओपी मनु आनंद का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया और मुझे कोहनी और सिर में चोटें आईं। सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यहां तक की हमारे कैमरा अटेंडेंट को भी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।’
इन स्टार्स को भी आई चोटे
बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान तेज आवाज के कारण हुए कंपन के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, “गाने की शूटिंग रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में हो रही थी, तभी अचानक सेट की छत गिर गई और अर्जुन कपूर (Kapoor Family), जैकी भगनानी और मुदस्सर अजीज घायल हो गए। चूंकि यहां काफी समय से शूटिंग चल रही थी, इसलिए तेज आवाज के कारण हुए कंपन के कारण सेट हिलने लगा और यह हादसा हो गया।
प्रोडक्शन कंपनी ने नहीं की सुरक्षा की जांच
प्रोडक्शन कंपनियां सुरक्षा उपायों की जांच जरूर करती हैं। हालांकि, कई बार शूटिंग लोकेशन की सुरक्षा की सही तरीके से जांच नहीं की जाती। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरानी और असुरक्षित लोकेशन पर शूटिंग करने से पहले सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। फ़िलहाल सभी खतरे से बाहर है।