Acp-Pradyuman-Will-Meet-End-In-Cid-Show

CID Show : लंबे समय से चल रहे भारतीय क्राइम शो CID (CID Show) ने 6 साल बाद वापसी की थी। जिससे फैंस काफी खुश हुए थे। शो फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। जिससे फैंस काफी खुश हैं लेकिन अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेकर्स टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक CID को लेकर बुरी खबर देने वाले है।

CID शो (CID Show) एसीपी प्रद्युमन को कौन नहीं जानता। ये एक ऐसा किरदार है जो लंबे समय से इस शो की जान बना हुआ है।

CID Show से हटने जा रहे हैं ACP प्रद्युम्न

Cid Show

एसीपी के किरदार में एक्टर शिवाजी साटम को देखना ही CID शो (CID Show) की पहचान है। उनके किरदार के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस शो का नया सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। लेकिन अब CID और एसीपी प्रद्युमन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

खबर है कि जल्द ही शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की CID (CID Show) से मौत होने वाली है। कहा जा रहा है कि उनका किरदार सीरियल से अलविदा लेने वाला है। और इस बार ये किरदार शो को हमेशा के लिए छोड़ सकता है।

शो में हो जाएगी ACP प्रद्युम्न की मौत

Cid Show

रिपोर्ट के अनुसार एसीपी प्रद्युमन की मौत खलनायक बारबोसा द्वारा नियोजित बम विस्फोट में होने वाली है। जिसका किरदार तिग्मांशु धूलिया निभा रहे हैं। कहानी में कथित तौर पर दिखाया जाएगा कि बम सीआईडी (CID Show) ​​दस्ते को निशाना बनाता है। इस बम विस्फोट में एसीपी अपनी जान दे देगा।

जबकि टीम के अन्य सदस्य सुरक्षित रहेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टीम ने हाल ही में एपिसोड के लिए शूटिंग की है। जो कुछ दिनों में प्रसारित होगा। प्रशंसकों के लिए इसे बड़ा सरप्राइज बनाने के लिए विवरण गुप्त रखा जा रहा है।

शो में उनकी रीएंट्री पर रखा जाएगा सस्पेंस

Cid Show
हालांकि एक बात यह है कि यह पहली बार नहीं होगा जब शो (CID Show) में किसी सीआईडी ​​किरदार की मौत दिखाई जाएगी। इससे पहले भी कई किरदार इसी तरह मारे जा चुके हैं। लेकिन बाद में वह वापस आ जाते हैं।
एसीपी का किरदार शो में वापस आएगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इस ट्रैक के ऑन एयर होने के बाद प्रशंसक इसे कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।

6 साल बाद वापिस लौटा था फेमस शो

Cid Show

आपको बता दें कि CID (CID Show) ने मूल रूप से 27 अक्टूबर, 2018 को सोनी टीवी पर अपना 20 साल का दौर समाप्त कर दिया था। इस शो (CID Show) में आदित्य श्रीवास्तव जैसे सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दयानंद शेट्टी जैसे सीनियर इंस्पेक्टर दया जैसे मजबूत प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे। 6 सालों के इंतजार के बाद CID 2 21 दिसंबर, 2024 को सोनी टीवी पर लौट आया और वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें : एक हार ने खोली RCB की आंखें, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिखाया प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता