Actor Demise : इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री पर आफत के बादल मंडराए हुए है। नए साल में भी इंडस्ट्री के कुछ लोग डरे सहमे लगे हुए है। पहले लोगों को खोने का डर और अब एक्टर पर हो रहे हमले के कारण इंडस्ट्री के लोग काफी भय में है। सैफ पर हुए हमले के बीच अब एक अनहोनी खबर सामने आ रही है जिसे जानकार इंडस्ट्री में गहरा मातम पसरा (Actor Demise) हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री से खबर आ रही है की एक कम उम्र के एक्टर का निधन हो चुका है। इससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
इस एक्टर ने छोड़ा दुनिया का साथ
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे की जिनका निधन (Actor Demise) हो चुका है। सुबह 11 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुदीप ने मुंबई में अंतिम सांस ली है और जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। सुदीप के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध और निराश है। आइए जानते हैं इस अनोखे कलाकार के बारे में थोड़ा और।
भोजपुरी एक्टर सुदीप का हुआ निधन
भोजपुरी के मशहूर अभिनेता सुदीप पांडे के निधन (Actor Demise) की खबर से भोजपुरी सिनेमा में उनके साथियों को सदमा लगा है। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। अभिनेता के निधन (Actor Demise) की खबर की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की है। सुदीप शूटिंग में व्यस्त रहते थे। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ वे एनसीपी के सदस्य और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे। अभिनय से पहले सुदीप पांडे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। हालांकि उन्हें अभिनय का बहुत शौक था।
इंजीनियरिंग छोड़ एक्टिंग में आए सुदीप
जोखिम उठाते हुए उन्होंने अपना कॉर्पोरेट करियर छोड़ दिया और फिल्म इंडस्ट्री (Actor Demise) में कदम रखा। वे पहली बार 2007 में आई फिल्म ‘भोजपुरिया भईया’ में नजर आए थे. ‘मसीह बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’, ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’, ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’ जैसी फिल्मों में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया। सुदीप पांडे ने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसक निराश और हताश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई भोजपुरी सितारों ने सुदीप पांडे के निधन पर शोक (Actor Demise) जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुदीप को उनके प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजली
सुदीप पांडे के निधन की जानकारी सामने आने के बाद उनके कई प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि (Actor Demise) दे रहे हैं। निश्चित तौर पर भोजपुरी अभिनेता का निधन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को उस वक्त दिल का दौरा पड़ा जब वे अपनी आने वाली फिल्म ‘पारो पटना’ की शूटिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से केएल राहुल और संजू सैमसन की हुई छुट्टी! इन 2 विकेटकीपर के नामों पर गंभीर-रोहित ने भरी हामी