Actor Demise

Actor Demise: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कुछ ख़ुशी कि तो कुछ गम की खबरें आती रहती है। दर्शक भी अपने चेहते सितारों के बारे में जानने के लिए बेताब रहते है। ऐसे में ख़ुशी खबर में वह झूमने लगते है तो दुःख की खबर में अपने चेहते कलाकारों के साथ दुःख में शरीक भी होते है। ऐसे में अब फिल्म इंडस्ट्री से दुःख (Actor Demise) की खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि जाने-माने एक्टर ने जवानी के दिनों में ही दुनिया को अलविदा (Actor Demise) कह दिया है। इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी दुखी है।

30 वर्षीय एक्टर सुदीप की हुई मौत

Actor Demise

दरअसल हम जिस एक्टर कि बात कर रहे हैं वह भोजपुरी सिनेमा से रिश्ता रखता है। और वहाँ पर उनकी बहुत फैन फॉलोइंग भी है। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुदीप पांडे ने इस दुनिया को अलविदा (Actor Demise) कह दिया है। सुबह 11 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुदीप ने मुंबई में अंतिम सांस ली और जैसे ही उनके निधन (Actor Demise) की खबर सामने आई तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया। सुदीप के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान और निराश है।

काफी तनाव में चल रहे थे एक्टर सुदीप

Actor Demise

आइए जानते हैं इस अनोखे कलाकार के बारे में थोड़ा और। सुदीप के निधन (Actor Demise) के बाद उनके एक दोस्त का कहना है कि वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। दोस्त के मुताबिक सुदीप का फिल्मी करियर ठीक नहीं चल रहा था। सुदीप ने एक हिंदी फिल्म ‘विक्टर’ की थी जिसमें काफी पैसा डूब गया था। साथ ही सुदीप की शादीशुदा जिंदगी भी काफी तनाव से गुजर रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक्टर ने एनसीपी का दामन थाम लिया और उन्हें पार्टी में पद भी मिला। अब उनकी मौत (Actor Demise) स्वाभाविक है या कुछ और यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

हार्ट अटैक के चलते गई एक्टर की जान

Actor Demise

अभी परिजनों का कहना है कि उनकी मौत (Actor Demise) हार्ट अटैक से हुई है। सुदीप पांडे तलोजा स्थित ग्लोबल सिटी बिल्डिंग में रहते थे। सुबह दस बजे वे अचानक बेहोश हो गए। तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने सुदीप पांडे को खारघर के मेडिकवर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बुधवार सुबह 11.45 बजे उन्हें मृत (Actor Demise) घोषित कर दिया। सुदीप पांडे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

भोजपुरी सिनेमा में सुदीप ने बनाई कईं फिल्में

Actor Demise

सुदीप ने की ये भोजपुरी फिल्में सुदीप पांडे ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में कि थी। उन्होंने सबसे पहले भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ की थी। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’ और ‘हमार ललकार’ जैसी कई फिल्में कीं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अच्छा स्थान बना लिया था। उनके जाने (Actor Demise) के बाद उनके फैंस काफी दुखी है।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेंदबाजों पर टुटा भारतीय कप्तान का कहर, चौकों की बरसात से ध्वस्त किये विपक्षियों के हौंसले