Mukul Dev: ‘जय हो’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव (Mukul Dev) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में थे. वह बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव के भाई थे.
उन्होंने टीवी सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में भी खूब काम किया. उनके निधन से इंडस्ट्री सदमे में है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मुकुल देव के निधन से सदमे में फैंस

मुकुल देव (Mukul Dev) की सबसे करीबी फ्रेंड दीपशिखा नागपाल ने अपने सोशल मीडिया पर आज सुबह-सुबह यानि 24 मई 2025 को एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल देव के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “RIP”। वहीं, एक्टर के निधन की खबर से फैंस और कई सेलेब्स सदमे में हैं.
Also Read…होटल नहीं, सड़क को बनाया रोमांस का अड्डा – जानिए कौन है मनोहरलाल धाकड़
कौन थे Mukul Dev ?
View this post on Instagram
बता दें की मुकुल देव (Mukul Dev) को लास्ट टाइम साल 2022 में हिंदी फिल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था. वह अभिनेता राहुल देव के भाई थे. मुकुल देव का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, जिसकी जड़ें जालंधर के पास एक गाँव में थीं. उनके पिता हरि देव, जो एक सहायक पुलिस आयुक्त थे, ने उन्हें अफ़गान संस्कृति से परिचित कराया। उनके पिता पश्तो और फ़ारसी बोल सकते थे.
मुकुल देव का मनोरंजन की दुनिया से परिचय तब हुआ जब उन्हें 8वीं कक्षा में पहला वेतन मिला था. उन्होंने दूरदर्शन द्वारा आयोजित एक डांस शो के लिए माइकल जैक्सन की नकल की थी. वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से प्रशिक्षित पायलट भी थे।
एक्टर का करियर
उन्होंने 1996 में टेलीविजन धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने विजय पांडे की भूमिका निभाई। उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी काम किया. वह ‘फियर फैक्टर इंडिया’ सीजन 1 के होस्ट भी थे. (Mukul Dev)ने फिल्मों में अपना सफर ‘दस्तक’ से शुरू किया, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया था।