बॉलीवुड के माने जाने ऐक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन के समय फसे मजदूरों की काफी मदद किये। उस वक़्त सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को बस, ट्रेन और हवाईजहाज से उनके घर मुफ्त में पहुचाया था। और कई प्रवासी मजदूरों के रहने खाने का खर्चा उठाये थे। और कई ट्वीटर के माध्यम से उनसे मदद के गुहार लगाई जिसके बाद सोनू सूद उनके मदद करने में पीछे नहीं हटे और लोगो की मदद किये। जिसके बाद पूरे दुनिया में उनके तारीफ किये जा रहे और आशीर्वाद भी मिल रहे है।
सोनू सूद के इस नेक काम से देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी जान रहे है और गरीबो के मदद के लिए इन्हें कई तरह के सम्मान भी दिए जा चुके है।
सोनू सूद के इस नेक काम से खुश एक देशी हवाई कंपनी ने एक अनोखे तौर पर सम्मान किया है।
बता दे घरेलू हवाई उड्डयन कंपनी स्पाइसजेट ने सोनू सूद के इस काम को देख उन्हें सैल्यूट करते हुए अपने कंपनी के स्पाइसजेट बोईंग 737 पर उनकी एक बड़ी से तस्वीरे लगा दी है। और सोनू के लिए एक लाइन भी लिखा गया है , “ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद”.
इस सम्मान को देख सोनू सूद काफी खुश है। एक इंटरव्यू में बताया कि , ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। और ये देख मुझे याद आया कि जब पहली दफा मुंबई आया तब एक अनारक्षित टिकट के जरिये यहां पहुँचा था।
स्पाइसजेट ने ये सम्मान जो दिया है मेरे लिये गर्व और सम्मान की बात है और मैं बहुत ही भावुक हो रहा हु।ये मेरे लिए इतनी बड़ी खुशी है कि इसको किसी भी शब्दों में बया नही कर सकता ।
सोनू सूद ने कहा की ये जो भी आज मैं हु ए जो मुझे कामयाबी मिली वो लोगो के दुवाओ के बदौलत मिली है।खास कर उन लोगो की जिनको मैं लॉकडाउन के समय मे मिला।उन सब के दुवाओ के वजह से आज मैं हासिल किया हूं।
सोनू सूद ने कहा कि मैं आसमान छूने आया था और आसमान छू भी रहा हूँ।
सोनू सूद ने सिर्फ देश मे फसे प्रवासी मजदूरों की मदद ही नही किये बल्कि रूस, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान जैसे कई देश मे फसे भारतीय छात्रों को भी वहां से देश मे लौटने में मदद किए थे। और इस महामारी के समय कार्य कर रहे कई डॉक्टरों की भी सहायता किये।