Actor-These-3-Actors-Had-To-Pay-A-Huge-Amount-To-Spend-365-Days-With-Women

Actor: बॉलीवुड की ग्रैंड शादियां अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। फिल्मी सितारे अपनी शादी को लैविश बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते है। जिस तरह इन सितारों की शादी खर्चीली होती है उसी तरह इन्हें डिवोर्स के लिए भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। कुछ सितारों के तलाक तो इतने महंगे रहे कि इनकी चर्चा अब तक होती है। चलिए आपको आज उन एक्टर्स (Actor) के बारे में बताते हैं जिन्हे तलाक के लिए भारी भरकम रकम चुकाई थी।

1.ऋतिक रोशन – सुजैन खान

Hrithik Roshan-Sussanne Khan
Hrithik Roshan-Sussanne Khan

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर (Actor) ऋतिक रोशन का। ये तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में से एक है। बता दें कि दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी। लेकिन अचानक से दोनों ने तलाक ले लिया था। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। जब दोनों का तलाक हुआ था तो सुजैन खान ने एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपयों की मांग की ती, जिसमें ऋतिक रोशन ने 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए थे।

2.सैफ अली खान – अमृता सिंह

Saif Ali Khan-Amrita Singh
Saif Ali Khan-Amrita Singh

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा था। एक्टर (Actor) ने 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था। बता दें कि दोनों का रिश्ता काफी टॉक्सिक हो गया था। जिस वजह से दोनों अलग हो गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी। जिसमें से वह 2.5 करोड़ रुपये दे चुके हैं और साथ ही बच्चों की देखभाल के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं।

DC vs LSG Live Streaming: दोस्त से दुश्मन बने पंत-अक्षर 24 मार्च को होंगे आमने-सामने, जानिए कहां-कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

3.आमिर खान – रीना दत्ता

Aamir Khan-Reena Dutta
Aamir Khan-Reena Dutta

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर (Actor) आमिर खान ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर साल 1986 में रीना दत्ता से शादी रचाई थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में कपल ने तलाक ले लिया था। आमिर को ये तलाक काफी भारी पड़ा था।

रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर रीना को 50 करोड़ रुपये दिए थे। रीना से अलग होने के बाद आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी रचा ली, लेकिन किरण से भी उनका तलाक हो गया और अब एक्टर एक बार फिर से गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं।

ये भी पढ़ें: एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, ब्रेकअप के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा