Actors-Suicides-Cases-Because-Of-This-Bollywood-Stars-Are-Becoming-Victims-Of-Depression-Due-To-Stress-These-Celebs-Have-Embraced-Death

Actors Suicides Cases: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ द ट्रायल वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नूर मालबिका दास की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। जानकारी के मुताबिक नूर का सड़ा-गला शव मुंबई के लोखंडवाला में स्थित उनके किराए के अपार्टमेंट में पंखे से लटका हुआ मिला था। नूर के घरवालों की इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने शव (Actors Suicides Cases) लेने से इनकार कर दिया और एनजीओ की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद परिवार की तरफ से बयान आया कि नूर डिप्रेशन से जूझ रही थी और अपने करियर ना चल पाने की वजह से तनाव में थे। बता दें कि सिर्फ नूर ही नहीं इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे थे जो डिप्रेशन से जूझ रहे थे और आखिरकार उन्होंने भी परेशान होकर मौत को गले लगा लिया था। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कौन है वो सितारे।

सुशांत सिंह राजपूत

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का। सुशांत ने 14 जून 2020 को सुसाइड (Actors Suicides Cases) कर लिया था। एक्टर की मौत को कल चार हो जाएंगे। उनका शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। सुशांत की मौत के साथ ये दावा किया जा रहा था कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे। वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रेस में आ गए थे। लेकिन एक्टर के परिवार वालों के साथ कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि उन्हें मारा गया है। उनका परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है।

आसिफ बसरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIF BASRA (@asiftheactor)

 

बॉलीवुड और टीवी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले आसिफ बसरा ने नवंबर 2020 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के निजी परिसर में मृत पाए गए थे। एक्टर की कथित तौर पर आत्महत्या (Actors Suicides Cases) से मौत हुई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि काम न मिलने के कारण वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। साल 2020 में कोरोना वायरस के दौरान कई लोग बेरोजगार हुए थे। ऐसे में आसिफ बसरा के पास कोई काम नहीं था।

कुशाल पंजाबी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) 

टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले एक्टर कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर 2020 को मुंबई के पाली हिल्स में अपने घर पर सुसाइड (Actors Suicides Cases) कर लिया था। कुशल ने करण जौहर की फिल्म काल, धन-धना-धन गोल जैसी फिल्मों में काम किया था। कहा गया था कि वह काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह काम न मिलने के चलते परेशान हैं और उनकी प्रॉपर्टी पैरेंट्स और बेटे में बांट दी जाए।

तुनिषा शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_) 

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। 21 वर्षीय एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या (Actors Suicides Cases) कर ली थी। को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में उनका शव लटका मिला। एक्ट्रेस की मां ने उनकी मौत का आरोप शीजान खान पर लगाया। उनका कहना था कि वह बॉयफ्रेंड शीजान से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थी।

मनमीत ग्रेवाल

एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 32 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया था। एक्टर ने आर्थिक तंगी और डिप्रेशन के चलते मौत (Actors Suicides Cases) को गले लगाया था। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन में मनमीत को कोई काम नहीं मिल रहा था। वहीं जब पुलिस से उनकी मौत की जांच का पता चला कि वह पैसे की तंगी से गुजर रहे थे और ऐसे में उन्होंने काफी सारा कर्ज ले रखा था।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ साजिश करना ऑस्ट्रेलिया को पड़ा भारी, कप्तान मिचेल मार्श पर लग सकता है बैन, आईसीसी ने दी चेतावनी

“ये सारे तो मुंबई के ही…”, USA की टीम पर रोहित शर्मा का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात