Actress-Chose-Surrogacy-These-Beauties-Have-Become-Mothers-With-The-Help-Of-Surrogacy-Names-Of-Sunny-Leone-And-Ekta-Kapoor-Are-Also-Included

Actress Chose Surrogacy: दुनिया के तमाम सुख एक तरफ और माता-पिता बनने का सुख दूसरी तरफ होता है। कहा जाता है कि माता-पिता बनने का एहसास सबसे बड़ा सुख होता है। अपने बच्चे को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते देखना हर कपल का सपना होता है। हालांकि, कभी-कभी कुछ बायोलॉजिकल कारणों से कुछ लोगों को ये खुशी नहीं मिल पाती। लेकिन अब मेडिकल साइंस ने इतनी प्रगति कर ली है कि अब कोई भी कपल इस सुख से वंचित नहीं रह सकता। आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो सरोगेसी (Actress Chose Surrogacy) के जरिए मां बनी हैं।

प्रियंका चोपड़ा

Actress Chose Surrogacy
Actress Chose Surrogacy

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। प्रियंका ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सरोगेसी (Actress Chose Surrogacy) के जरिए माता-पिता बने हैं। अभिनेत्री ने 21 जनवरी 2022 को सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा की थी।

गौरी खान

Actress Chose Surrogacy
Actress Chose Surrogacy
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख और गौरी का तीसरा बेटा, अबराम, सरोगेसी (Actress Chose Surrogacy) के जरिए हुआ है। हालांकि, उनके पहले दोनों बच्चों की बायोलॉजिकल मां गौरी खान ही हैं

शिल्पा शेट्टी

Actress Chose Surrogacy
Actress Chose Surrogacy
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के जरिए मां बनने का रास्ता चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरोगेसी अपनाने से पहले शिल्पा कई बार मिसकैरेज का सामना कर चुकी थीं और ऑटोइम्यून बीमारी से भी पीड़ित थीं। उनकी बेटी शमिशा सरोगेसी (Actress Chose Surrogacy) के जरिए पैदा हुई है।

सनी लियोनी

Actress Chose Surrogacy
Actress Chose Surrogacy
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं। उनमें से एक को उन्होंने 2017 में गोद लिया था, जिसका नाम निशा है। बाकी दो बच्चे 2018 में (Actress Chose Surrogacy) के जरिए हुए थे। सनी अक्सर अपने बच्चों के साथ मीडिया में नजर आती हैं।

प्रीति जिंटा

Actress Chose Surrogacy
Actress Chose Surrogacy
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके मां बनने की खबर दी थी। प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी (Actress Chose Surrogacy) के जरिए माता-पिता बने हैं।

एकता कपूर

Actress Chose Surrogacy
Actress Chose Surrogacy
एकता कपूर ने 27 जनवरी, 2019 को (Actress Chose Surrogacy) के जरिए मां बनीं। उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया और उसका नाम अपने पिता जितेंद्र के असली नाम पर रखा। एकता ने शादी नहीं की क्योंकि उनके पिता ने उन्हें करियर या शादी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था। एकता ने अपना करियर चुना और शादी न करने का फैसला किया।