Actress Cried After Doing Sex Scene For The First Time, Told Herself A Painful Accident

फिल्मों में अक्सर देखा जाता है कि एक्ट्रेस को कई ऐसे सीन भी शूट करने पड़ते हैं जिन्हें लेकर वो असहज महसूस करती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो कि पहली बार सेक्स सीन करने पर फूट-फूट कर रो पड़ी थीं।

फिल्मों में अब सेक्स और रेप सीन होना आम बात हो गई है। कुछ एक्ट्रेस तो ये सीन आसानी से कर लेती हैं,तो कुछ एक्ट्रेस को ऐसे सीन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ दो लोगों की मौजूदगी में सेक्स सीन शूट किया था। उनके मन में सिर्फ एक ही ख्याल बार-बार आ रहा था कि उनके परिवार वाले उनके भाई और पिता जब फिल्म देखेंगे तो उनके बारे में क्या सोचेंगे। सीन शूट होने के बाद एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोने लगी थीं।

एक्ट्रेस को नहीं थी सेक्स सीन की जानकारी

Salma Hayak
Salma Hayak

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सलमा हायक (Salma Hayek) को आज कौन नहीं जानता है। उन्हें उनके हर किरदार के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म ‘डेस्पराडो’ (Desperado) को आज भी काफी पसंद किया जाता है। अपनी सुपरहिट फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमा हायक ने एक बड़ा खुलासा किया है। सलमा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सेक्स सीन किया था तो वह रोने लगी थीं। सलमा ने अपने रोने की वजह भी बताई है। सलमा हायक (Salma Hayek) ने कई बार बताया है कि उन्हें सेक्स सीन देने में बहुत दिक्कत होती है।

एक इंटरव्यू में सलमा ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने सेक्स सीन दिया तो वह रोने लगी थीं। फिल्म के डायरेक्टर रॉड्रिग्स या एक्टर एंटोनियो से इस बात का कोई लेना-देना नहीं था। सलमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें डेस्पराडो का रोल ऑफर किया गया था तब इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके किरदार कैरोलिना का कोई सेक्स सीन भी है। सलमा को इसका पता फिल्म की शूटिंग शुरु होने के बाद लगा। 

सेट पर थे सिर्फ दो लोग मौजूद

Salma Hayak
Salma Hayak

इस बातचीत में सलमा हायक (Salma Hayek) ने यह भी बताया कि जब वह अपनी लाइफ के पहले सेक्स सीन की शूटिंग कर रही थीं तो वहां कितने लोग मौजूद थे। सलमा ने बताया कि वह एक बंद सेट पर इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हो गईं क्योंकि डायरेक्टर रॉड्रिग्स को वह अपना भाई और उनकी वाइफ को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती थी। सलमा ने बताया कि एंटोनियो और उनके अलावा बस यही दो लोग सेट पर मौजूद थे।

रोने लगीं थी सलमा

Salma Hayak
Salma Hayak

मैं दोनों से कहती रही- मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी। मुझे डर लग रहा है।’ सलमा हायक (Salma Hayek) ने यह भी बताया कि तब उन्हें एंटोनियो से भी डर लग रहा था, पर बाद में एंटोनियो उनके अच्छे  दोस्त बन गए और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। जब यह सीन शुरू हुआ तो मैं रोने लगी, क्योंकि मैं यह सोचने लगी थी कि हे भगवान मुझे कितना बुरा लग रहा है। मुझे शर्म भी महसूस हो रही थी क्योंकि मैं रो रही थी। सभी लोग मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे थे मगर मैं फिर रोने लगती थी।’ इसके आगे सलमा ने कहा कि उनके मन में पिता और भाई को लेकर विचार आ रहे थे। उन्हें बार बार लग रहा था कि जब वे इस सीन को देखेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? लोग उन्हें परेशान करेंगे? क्योंकि पुरुषों को ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं होती लेकिन लड़कियों के लिए यह कठिन होता है।’

सलमा ने पिता और भाई के साथ देखी थी यह फिल्म

Salma Hayak
Salma Hayak

सलमा हायक ने बताया कि वहा ये फिल्म अपने पिता और भाई के साथ देखने गई थीं, लेकिन उन्होने अपने पिता और भाई को पहले ही बोल दिया था, वह सेक्स सीन के वक्त थिएटर से बाहर चले जाएं। उन्होंने वैसा ही किया सीन खत्म होने के बाद दोनों वापस आ गए आगे की फिल्म देखी। सलमा ने बताया कि उनके भाई और पिता फिल्म को देखकर शर्मिन्दगी महसूस कर रहे थें। हालांकि ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।

ये भी पढ़ें: Bollywood Unmarried Actress: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियां जिन्होंने 42 की उम्र के बाद भी नहीं बसाया हैं अपना घर

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह ना मिलने पर इन दो खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, एक साथ किया संन्यास का ऐलान