Actress- Dance Teacher Molested Her In Childhood
The dance teacher did a disgusting thing with the actress in her childhood

Actress: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक्टिंग के झंडे गाड़ने वाली ये एक्ट्रेस (Actress) हर किसी के दिलो-दिमाग पर राज कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से.

एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि आनंद ने खुलासा किया कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण हुआ था. उनके पिता की मौत के बाद उनके साथ यह गंदी हरकत हुई. वह व्यक्ति कौन था और इस भयावह घटना के बारे में अंजलि ने क्या कहा?

”मेरे होंठों पर किस किया”

अंजलि आनंद ने दुनिया के सामने खुलासा किया कि बचपन में उनके डांस टीचर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस (Actress) कहती हैं, ‘जब मैं 8 साल की थी, तब मेरे पिता की मौत हो गई थी. उसके बाद मेरे डांस टीचर ने मुझे पिता का दर्जा दिया. उस समय मुझे ज़्यादा समझ नहीं थी इसलिए मैंने उनकी बात मान ली.

फिर उन्होंने धीरे-धीरे शुरू किया, उन्होंने मेरे होंठों पर किस किया और कहा कि पिता कैसे करते हैं. मैं किसी चीज पर हाथ रखती थी वो मुझे मिल जाती थी. ये पूरा सिलसिला कई सालों तक चलता रहा.’

Also Read…पाकिस्तान में बैन हुई अनिल कपूर की लाडली की फिल्म, कहा- ‘हमारी बेटियों को खराब करेगी..’

इस काम के लिए करता था मजबूर

एक्ट्रेस (Actress) आगे कहती हैं कि वह व्यक्ति मुझे बाल खुले नहीं रखने देता था और अपनी शर्ट पहनने को मजबूर करता था. इसके बाद जब मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त मेरी बहन की शादी में आए, तब मुझे पता चला कि मेरे साथ जो कुछ हुआ, वह गलत था. एक्ट्रेस की बातें सुनकर होस्ट और अन्य दर्शक हैरान रह गए।

अंजलि से पहले कई हसीनाएं अपने साथ हुई इस घटना के बारे में खुलकर लोगों को बता चुकी हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अंजलि आनंद नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं.

इस मुसीबत से ब्वॉयफ्रेंड ने निकला

Anjali Anand
Anjali Anand

उन्होंने आगे बताया ‘ये सब मुझे नॉर्मल लगा फिर मुझे लगा कि मैं बस फंस गई. वह मेरी हर चीज पर नजर रखता था. उसे यहां तक पता था में किसे और क्या मैसेज भेज रही हूं. उसने मुझे इस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया. वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतज़ार करता था और हर कोई सोचता था, ‘वह हमेशा वहां क्यों रहता है?’ लेकिन किसी ने यह देखने की कोशिश भी नहीं की कि क्यों.’

उन्होंने बताया कि यह सब तब से चलता रहा जब वह आठ साल की थीं और 14 साल की उम्र तक यही चलता रहा. अंजलि ने इन सब से बचाने के लिए अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा किया।

Also Read…उर्वशी रौतेला नहीं, इस साउथ एक्ट्रेस का है आंध्रप्रदेश में मंदिर, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी दी ठुकरा