Actress-Father-Passes-Away-Mourning-Spread-In-The-Industry-On-The-Last-Day-Of-2024

Actress Father Passes Away: साल 2024 खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में हर कोई पूरे साल की यादें समेट कर साल 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार है। लेकिन ये साल इंडस्ट्री के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। एक के बाद एक दिग्गज सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब जाते-जाते भी ये साल इंडस्ट्री को दुख देकर गया। एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि दो साल पहले सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस के पिता ने भी सुसाइड (Actress Father Passes Away) कर लिया है। इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस एक्ट्रेस के पिता ने किया सुसाइड

बता दें कि एक्ट्रेस चित्रा (Actress Father Passes Away) के पिता कामराज ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर से उनके परिवार, उनके फैंस और चाहने वालों को भी परेशान कर दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कामराज ऐसा कुछ कर लेंगे कि नए साल के जश्न की खुशियां मातम में बदल जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक्ट्रेस चित्रा के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।

दो साल पहले एक्ट्रेस ने भी किया था सुसाइड

Actress Chitra
Actress Chitra

बता दें कि दो साल पहले एक्ट्रेस चित्रा (Actress Father Passes Away) ने भी सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था। चित्रा पूनमल्ली के एक रिसॉर्ट में फांसी लगाकर मृत पाई गई थी। चित्रा की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा था और इस दुख से उनका परिवार अभी तक नहीं निकल सका है और अभी भी अपनी बेटी को याद करता है। वहीं, अब चित्रा के पिता का जाना भी उनके लिए किसी बड़े दुख से कम नहीं है।

रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस खिलाड़ी की होगी टीम में एंट्री, 1023 दिनों के बाद करेगा वापसी, 3 पारियों में बनाए 363 रन

कैसे लगा एक्ट्रेस के पिता की मौत का पता

Actress Chitra
Actress Chitra

एक्ट्रेस चित्रा (Actress Father Passes Away) के पिता कामराज के निधन पर तब घरवालों का ध्यान गया जब वो बहुत देर तक अपने कमरे से नहीं निकले और अंदर ही रहे। जब परिवार वालों ने देखा कि बहुत देर से वो कमरे में हैं, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि कामराज पंखे से लटके हुए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर  रही है।

बता दें कि एक्ट्रेस के पिता (Actress Father Passes Away) एक अपार्टमेंट में रहते थे और उनके इस तरह जाने से परिवार भी गहरे दुख में चला गया है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या पता चलता है। वहीं, चित्रा के फैंस और उनके चाहने वाले उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 2025 में OTT पर रिलीज होगी ये 5 हॉरर वेब सीरीज, देखने से पहले अपना दिल कर ले मजबूत