Actress-Gave-Alimony-To-Husband-After-Divorce

Actress : इन दिनों बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के सेलेब्रिटी (Actress) तक के तलाक की खबरें सामने आ रही है। जहां पर पति को पत्नी के लिए एलिमनी देनी पड़ती है। इसके लिए बात कोर्ट तक जाती है और पत्नी अपने पति से हक़ के आधार पर कितनी भी एलिमनी की मांग कर सकती है। ऐसे में हम एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिसने खुद एलिमनी लेने के बजाए अपने पति को एलिमनी दी थी।

18 साल की उम्र में श्वेता ने की थी शादी

Actress

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हैं। श्वेता ने सालों तक छोटे पर्दे पर राज किया। उन्होंने भोजपुरी फिल्म (Actress) इंडस्ट्री और सीरियल्स की दुनिया पर दशकों तक राज किया। श्वेता ने महज 12 साल की उम्र में एक्टिंग में डेब्यू किया और आज 44 की उम्र में भी वह अपनी कमाल की फिटनेस और खूबसूरती से यंग एक्ट्रेसेस (Actress) को कड़ी टक्कर देती हैं।
श्वेता तिवारी ने अपने काम के जरिए छोटे और बड़े पर्दे पर अपने हर उस सपने को पूरा किया। जिसके साथ उन्होंने कभी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के कई सपने अधूरे रह गए।

श्वेता ने पहले पति राजा पर लगाया था आरोप

Actress

एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में एक नहीं बल्कि दो बार प्यार को मौका दिया। लेकिन अफसोस दोनों बार उन्हें दर्द और तकलीफ के अलावा कुछ नहीं मिला। 12 साल की छोटी सी उम्र में करियर शुरू करने के बाद श्वेता तिवारी 18 साल की उम्र में घर बसा लिया था।
राजा चौधरी से शादी के 2 (Actress)साल बाद उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी का स्वागत किया। शादी के कुछ समय बाद ही श्वेता और राजा चौधरी के रिश्ते में परेशानियां आने लगीं। एक्ट्रेस (Actress) ने बताया था कि राजा हर दिन शराब पीकर घर लौटते थे और उनके साथ मारपीट करते थे।

तलाक के लिए राजा ने मांगी थी एलिमनी

Actress

ऐसे में एक्ट्रेस (Actress) ने तलाक के लिए अर्जी दी। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपनी बेटी को बिना पिता के नहीं पालना चाहती थी। बाद में मुझे एहसास हुआ कि आप एक खुशहाल परिवार तभी बना सकते हैं जब आप मानसिक रूप से खुश हों। अगर दो लोग एक साथ नहीं रह सकते, तो अलग होना ही बेहतर है।
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी। श्वेता ने घरेलू हिंसा और राजा की शराब पीने की समस्या के आधार पर 2007 में तलाक की अर्जी दी थी। साथ ही उन्होंने बेटी की कस्टडी भी अपने पास रखी है।

Actres श्वेता ने पति को दिया था फ्लैट

Actress

राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी से तलाक लेने के लिए गुजारा भत्ता की मांग की थी। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि राजा चौधरी ने उन्हें तलाक के लिए काफी प्रताड़ित किया था और गुजारा भत्ता के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी। श्वेता तिवारी ने उन्हें मुंबई के मलाड में अपना 1 BHK फ्लैट दिया था।
एक्ट्रेस (Actress) श्वेता अपने पूर्व पति राजा के साथ इस फ्लैट की मालकिन थीं, लेकिन उन्होंने बेटी की कस्टडी के बदले अपना फ्लैट राजा को सौंप दिया था।

यह भी पढ़ें : “हमने सोचा कि….” मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने खोला जीत का राज, बताया RCB को कहां फंसाया