Actress-Held-Hostage-By-Crazy-Lover-Kept-Locked-In-Hotel-For-Hours-At-Gunpoint

Actress: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जब भोजपुरी फिल्म अभागिन बिटिया की शूटिंग के दौरान शनिवार को फायरिंग से हड़कप मच गया। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित होटल शुभ श्री पैलेस में एक सिरफिरे आशिक ने असलहे के बल पर एक्ट्रेस (Actress) को कमरे में बंधक बना लिया।

विरोध करने पर गोली चला दी जो दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे शूटिंग टीम के सदस्य मुसही गांव निवासी अशोक की कमर में लगी। वहीं दरवाजा खुलवाने पर आरोपी ने एसपी पर फायरिंग कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

सिरफिरे आशिक ने Actress को बनाया बंधक

Actress Ritu Singh
Actress Ritu Singh

पुलिस के मुताबिक, मुंबई समेत अन्य जगहों से भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए कलाकार 18 मई को राबर्ट्सगंज पहुंचे थे। होटल शुभ श्री पैलेस के अलावा दो और होटलों में सभी कलाकार रुके थे। करीब दस बजे पंकज होटल पहुंचा और शूटिंग करने वालों का परिचित बताते हुए प्रथम तल पर चला गया। करीब 11 बजे एक्ट्रेस (Actress) के कमरे के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी कहीं गया तो पंकज अंदर घुस गया और कुंडी बंद कर दी।

एक्ट्रेस के शोर करने पर पंकज ने असलहा सटा दिया। खबर मिलने पर एक्ट्रेस को बचाने के लिए लोग दरवाजा तोड़ने लगे तो आरोपी ने गोली चला दी जो चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के मुसही निवासी अशोक पुत्र बंधु को जा लगी।

दो साल से Actress के पीछे पड़ा था आरोपी

Actress Ritu Singh
Actress Ritu Singh

एसपी सलमान ताज पाटिल के कार्रवाई न करने के आश्वासन पर आरोपी ने दरवाजा खोल दिया, लेकिन कमरे में जाने पर उसने एसपी पर फायरिंग कर दी। लेकिन, फोर्स की मदद से एसपी ने आरोपी को पकड़कर कोतवाली भिजवा दिया। घायल अशोक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

एसपी ने बताया कि गोरखपुर निवासी एक्ट्रेस (Actress) पंकज के कब्जे में थी, उसकी जान बचाने के लिए उन्हें खुद की जान जोखिम में डालकर कमरे में जाना पड़ा। आरोपी दो साल से एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था। पीड़ित मुंबई समेत कई थानों में उसके खिलाफ शिकायती पत्र दे चुकी है।

अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिया मौका, करूण नायर ने रणजी फाइनल में निकाली भड़ास, 9वां शतक का इशारा कर चयनकर्ता पर साधा निशाना

Actress से शादी करना चाहता था आरोपी

Actress Ritu Singh
Actress Ritu Singh

फिल्म यूनिट के सदस्य अवधेश राय ने बताया, एक बाहर का लड़का आया, हमारी यूनिट का नहीं था। हमको लगा की ऐसे किसी से मिलने आया होगा। हम लोग उधर नाश्ता करने गए अचानक वो लड़की के रूम में घुस गया। उसने हवा में फायरिंग की। उसकी डिमांड थी कि एक्ट्रेस (Actress) ऋतु से शादी करनी है। अवधेश ने बताया कि हम लोग यहां शूटिंग कर रहे हैं, अगर आर्टिस्ट के साथ ऐसे अत्याचार होगा तो हम लोग कैसे काम कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: फैंस को मिली बुरी खबर, आशिक़ी एक्ट्रेस का हुआ खतरनाक कार एक्सीडेंट, बिगड़ा खूबसूरत चेहरा