हाई हील्स के चक्कर में Oops मोमेंट का शिकार हुई कंगना, छोटी ड्रेस पहनकर सीढ़ियों पर लुढ़की

Actress Kangana: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस अपने फैशन सेंश की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां एक और लोग उनके स्टाइल स्टेटमेंट को कॉपी करते हुए नजर आते हैं तो वहीं कभी-कभी ये स्टाइलिश लुक्स उन्हें मुश्किलों में डाल देते हैं और इस वजह से उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना (Actress Kangana) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाई हील्स के चलते-चलते गिर जाती हैं। जिस वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Actress Kangana का बोल्ड लुक हुआ वायरल

Actress Kangana Sharma
Actress Kangana Sharma

बता दें कि बीती रात एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Actress Kangana) को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही थीं। कंगना ने इस मौके पर ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी, जो मोनोकिनी स्टाइल में थी। इसके साथ उन्होंने एक लॉन्ग श्रग भी कैरी किया था। जो उनके लुक को और भी निखार रहा था। कंगना ने इस लुक को हाई हील्स और मेकअप के साथ पूरा किया और कैमरे के सामने पोज भी दिए।

हाई हील्स पहनकर गिरी Actress Kangana

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Society (@bollywoodsocietyy) 

एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Actress Kangana) रेस्टोरेंट के बाहर हाई हील्स में नजर आ रही थी, लेकिन वो इस बार खुद को बैलेंस नहीं कर पाईं। जैसे ही वो रेस्टोरेंट से बाहर निकली, उनके हील्स की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो सीढ़ियों पर गिर पड़ीं। एक्ट्रेस एकदम से फिसलते हुए नीचे गिर पड़ीं और सीढ़ियों पर ही बैठ गई। एक्ट्रेस के गिरने की ये पूरी घटना पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तेजी से वायरल हो गया।

कंगना के गिरने पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

Actress Kangana Sharma
Actress Kangana Sharma

एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Actress Kangana) के गिरने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, अगर सही से ड्रेस पहनी होती तो शायद ये हादसा नहीं होता। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इतनी लंबी हील्स पहनने के बजाय, उतनी ही लंबी ड्रेस पहन लेती। वहीं इन ट्रोलिंग के बावजूद कंगना ने अपना कांफिडेंस नहीं खोया और अपनी मुस्कान के साथ उन्होंने फिर से पोज देना शुरू कर दिया। बता दें कि एक्ट्रेस को द कपिल शर्मा में स्वीटी के किरदार में देखा गया था। इसके बाद वह मस्ती फिल्म में भी नजर आई थीं। हालांकि एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनके लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के साथ-साथ कभी-कभी उनके ट्रोलिंग के कारण भी चर्चा होती है।

ये भी पढ़ें: युवती के साथ हुई बर्बरता से कांपी लोगों की रूह, पैरों में कील ठोककर हैवानों ने उतारा मौत के घाट