Kangana Ranaut: 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन में अब सिर्फ दो दिन का ही समय शेष है। अयोध्या में रामलला की जिस मूर्ति को राम मंदिर (Ram Mandir) में स्थापित किया जाएगा उसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की तस्वीर शेयर करते हुए मूर्तिकार की तारीफ की है।
Kangana Ranaut ने की मूर्तिकार अरुण योगीराज की तारीफ
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम की मनमोहक प्रतिमा की झलक शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने हमेशा सोचा था कि भगवान राम एक नौजवान लड़के की तरह लगते होंगे और मेरी कल्पना इस मूर्ति के जरिए बयां हुई है। अरुण योगीराज आप धन्य हैं।’ वहीं एक और तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, कैसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली यह प्रतिमा है। अरुण योगीराज (Arun YogiRaj) जी पर कितना दबाव होगा। स्वयं परमेश्वर को पत्थर में थाम लेना राम की ही कृपा है। अरुण योगीराज जी श्रीराम ने आपको स्वयं दर्शन दिए हैं। आप धन्य हैं। बता दें कि अरुण मैसूर से ताल्लुक रखते हैं। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। प्रतिमा की पहली झलक गुरुवार 18 जनवरी को सामने आई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण योगीराज ने भगवान राम की मूर्ति 5 साल के बालक के रूप में कल्पना करके बनाई थी। मूर्ति का वजन 150 से 200 किलोग्राम के बीच होने की उम्मीद है। मूर्ति 18 जनवरी को आसन पर विराजमान हुई। लोग 23 जनवरी से भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं। उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आएंगी। कंगना जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस करेंगी। फिलहाल, ‘इमरजेंसी’ के अलावा एक्ट्रेस के पास एक और पैन इंडिया फिल्म है जिसमें वो आर माधवन (R.Madhavan) के अपोजिट नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना संग सगाई की खबरों पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर कह दी होश उड़ाने वाली बात
शोएब मलिक के अलावा ये 5 क्रिकेटर भी अपनी पत्नी को दे चुके हैं धोखा, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल