मुंबई, Kratika Sengar pregnant: आलिया-रणबीर की शादी की खबरों के बीच छोटे पर्दे के फैंस के लिए भी अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फेम एक्टर निकितिन धीर (Nikitin Dheer) और उनकी पत्नी और झांसी की रानी फेम एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) ने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बहुत जल्द ये मशहूर कपल मम्मी-पापा बनने वाले हैं। कृतिका इन दिनों अपनी प्रेग्नेसीं जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने साथ में अपनी कई तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में Kratika Sengar का दिखा बेबी बंप
टेलीविजन के जीटीवी चैनल पर प्रसारित हुए सीरियल ‘झांसी की रानी’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) ने साल 2014 में एक्टर निकितिन से शादी रचाई थी, बीते साल नवंबर में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। अब नन्हें सदस्य को दुनिया में आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में इस पल को यादों में संजोने के लिए कृतिक और निकितिन ने फोटोशूट कराया। तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वहीं पति निकितिन कृतिका को चूमते दिखाई दे रहे हैं।
‘झांसी की रानी’ से मिली लोकप्रियता
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। मालूम हो कि, उन्हें साल 2009 में ‘झांसी की रानी’ से लोकप्रियता मिली थी। वहीं उनके पति निकितिन बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके “थंगाबली” के किरदार को कोई कैसे भूल सकता है।
https://www.instagram.com/p/CcM4c5Wsjoc/?utm_source=ig_web_copy_link