Actress-Nadia-Khan-Called-Salman-Shahrukh-Aamir-Insecure-Said-All-Three-Khans-Banned-Pakistani-Actors-Video-Viral

Nadia Khan: पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस और रिप्रेजेंटेटर नादिया खान (Nadia Khan) एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह अक्सर अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस का एक इवेंट में दिया बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इवेंट में उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान यानी सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह विवादों में छा गईं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को इनसिक्योर बताया है। साथ ही कहा है कि ये पाकिस्तानी कलाकारों से डरते हैं।

हमारे टैलेंट से डरता है बॉलीवुड – Nadia Khan

नादिया खान (Nadia Khan) पाकिस्तानी शो क्या ड्रामा है अनकट वर्जन में शामिल हुई थीं। इसके एक एपिसोड में वो बॉलीवुड एक्टर्स पर ताना कसते हुए नजर आईं। उनका ये वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब वो सबके निशाने पर भी आ गई हैं। नादिया ने कहा – हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद फवाद खान और बाकी पाकिस्तानी सेलेब्स पूरे भारत में बहुत पॉपुलर हो गए हैं। इस वजह से वहां के कई टॉप एक्टर्स इन्सिक्योर हो गए हैं। इसलिए उन्होंने दो देशों के बीच पॉलिटिकल इशू क्रिएट करने की कोशिश की और हमारे यहां के आर्टिस्ट को वहां बैन करवा दिया। वहां के सिर्फ पॉलिटिशियन्स को ही हमसे प्रॉब्लम नहीं है, बल्कि वहां के टॉप के एक्टर्स भी डरते हैं। ये सिर्फ फिल्में मिलने का डर नहीं है, बल्कि ये भी है कि भारतीय जनता पाकिस्तानी कलाकारों को कितना पसंद करने लगी थी। वो हमारे टैलेंट से इतना डर गए कि उन्होंने हम पर बैन लगवा दिया।

Nadia Khan ने तीनों खान को बताया इनसिक्योर

https://www.instagram.com/p/C4gOBbAtui4/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

नादिया खान (Nadia Khan) ने आगे कहा, भारत में खान ऐसे हैं कि ये ना तो बॉडी दिखा रहे हैं और ना स्टंट कर रहे हैं। ये तो एक्टर्स हैं। ये तो आंखों से काम करते हैं भाई। इनको तो डायलॉग डिलीवरी आती है, उर्दु इतनी साफ की..मारे गए। उन्होंने फिर बैन ही करवा दिया। अब चक्कर ये है कि इंडियन आवाम इश्क करती है हमारे एक्टर्स से। हाल के समय में बिलाल और वहाज ने जो कर दिया ना, जनता हो गई है पागल। भारत में इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वायरल है ये वहां पर। इन खान को इस बात का आइडिया भी नहीं है। खान जो हैं, वो इनसिक्योर हो गए हैं। ये लड़के आ जाएंगे तो हम क्या करेंगे। क्योंकि इस एज ग्रुप में वहां (इंडिया) में स्टार्स नहीं है। एक्ट्रेस नहीं है।

वीडियो पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

https://www.instagram.com/p/C4Ap0iMNKfV/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

नादिया खान (Nadia Khan) के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, डेलुलु की भी सीमा होती है। एक ने लिखा, वेसे ये सच कह रही है। एक ने कहा, शाहरुख बनाम पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री। वोट करवा दो, सिर्फ पाकिस्तान में। मुझे पक्का यकीन है कि 50 पर्सेंट वोट से शाहरुख ही लीड करेंगे। एक अन्य यूजर ने कहा, इन्हें जज मत करो यार, बेचारी को रोजा लग गया है, मुझे लगता है सेहरी ठीक से नहीं हुई है। इसके अलावा एक शख्स ने कहा – इन्हें साइकैट्रिस्ट के पास लेकर जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: शाकाहारी खाने की वजह से मयंक यादव IPL 2024 में मचा रहे हैं तूफान, डाइट प्लान जानकर आप भी ठोकेंगे सलाम 

IPL 2024 में हार की हैट्रिक लगाने के बाद फैमिली वेकेशन पर निकले रोहित शर्मा