Sagarika Ghatge: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर रहे जहीर कभी टीम के हॉट क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार थे और उस समय वह लाखों लड़कियों का क्रश हुआ करती थी। उनसे शादी करने वाली लड़कियों की एक लंबी लिस्ट हुआ करती थी। विश्वकप 2011 टीम के महत्वपूर्ण पार्ट रहे जहीर खान ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया था, जब उन्होंने अचानक सगाई का ऐलान किया। जहीर खान (Zaheer Khan) ने चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ सगाई कर ली है और जल्द दोनों शादी करेंगे। जहीर ने अपनी इंगेजमेंट रिंग वाली फोटो भी शेयर की थी। हाल ही में सागरिका ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े सवालों पर खुलकर अपनी राय रखी है।
जहीर खान संग शादी पर बोली सागरिका
एक इंटरव्यू में सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से जब पूछा गया कि आपने शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया, आपकी खुद की पहचान अब नहीं है और अब आप हर जगह मिसेज जहीर खान के तौर पर जाती हैं? तो इस पर सागरिका ने कहा कि मुझे खुशी और गर्व दोनों है कि मैं जहीर खान की पत्नी हूं। मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है,मैं अपनी लाइफ का हर लम्हा इंज्वाय करती आई हूं।
धर्म हमारी जिंदगी का हिस्सा है – Sagarika Ghatge
सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से जब पूछा गया कि जहीर मुस्लिम हैं और आप हिंदू तो क्या इसे लेकर आप लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती है। तो इस पर सागरिका ने कहा कि ये बहुत ही पर्सनल मैटर है, धर्म हमारी जिंदगी का हिस्सा है,हमारी पहचान है। लेकिन ये हर किसी का निजी मामला है,जिसे लेकर कभी कोई बात नहीं होनी चाहिए। हमारी भी नहीं होती है। बता दें कि सागरिका और जहीर खान की पहली मुलाकात अंगद बेदी के जरिए एक इवेंट में हुई थी, जहीर सागरिका को देखते ही दिल हार बैठे थे, दोनों के बीच दोस्ती हुई जो कि बहुत जल्द प्यार में बदल गईं।
शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं – Sagarika Ghatge

जहीर और सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) में तो नजदीकियां बढ़ गईं लेकिन जहीर की फैमिली पहले धर्म के कारण इस रिश्ते को स्वीकार करने में हिचकिचा रही थी लेकिन काफी जदोजहद के बाद आखिरकार जहीर ने अपने घरवालों को मना लिया और फिर जहीर और सागरिका ने शादी कर ली। आपको बता दें कि सागरिका घाटगे एक शाही शानदान से ताल्लुक रखती हैं,वो कोल्हापुर के शाही खानदान से हैं। सागरिका घाटगे के पिता विजय घाटगे फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे तो वहीं अब सागरिका अपनी मां के साथ साड़ी का बिजनेस करती हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम से ही थर-थर कांपता है ये खिलाड़ी,नहीं करना चाहता सामना, वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही ले लिया संन्यास