Actress-These-3-Actresses-Were-Swallowed-By-The-Sky-Despite-Giving-Hit-Films-They-Are-Missing-For-Years

Actress: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया बड़ी ही रंगीन होती है। हर कोई इसमें रंगना चाहता है और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है। सपनों की मायानगरी में कई सितारे अपनी पहचान बनाने के लिए आते हैं। इनमें से कुछ जल्दी ही लोगों के दिलों पर छा जाते हैं, लेकिन जितनी जल्दी ये अपनी पहचान बनाते हैं उतनी ही जल्दी ओझिल भी हो जाते हैं।

आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जितनी जल्दी कामयाबी मिली उतनी ही जल्दी उनका सब बर्बाद हो गया और ये सितारे कहीं गुमनाम हो गए। चलिए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो बरसों से गायब हैं और आज भी उनका परिवार उनकी राह देख रहा है।

1.जैस्मिन धुन्ना

Jasmine Dhunna
Jasmine Dhunna

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress) जैस्मिन धुन्ना का। जो वीरान फिल्म में भूतनी का किरदान निभाकर रातोंरात फेमस हो गई थीं। जैस्मिन की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे। लेकिन इस फिल्म के बाद ही एक्ट्रेस अचानक पता नहीं कहां लापता हो गई ये कोई नहीं जानता। बता दें कि एक्ट्रेस ने 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म सरकारी मेहमान से एक्टिंग में डेब्यू किया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि जैस्मिन पर अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम की नजर पड़ गई थी जिस वजह से वह बॉलीवुड छोड़ विदेश में जाकर बस गई।

2.मालिनी शर्मा

Malini Sharma
Malini Sharma

राज फिल्म की भूतनी तो आपको याद ही होगी? इस फिल्म में भूतनी का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress) मालिनी शर्मा ने निभाया था। इस फिल्म से एक्ट्रेस रातोंरात फेमस हो गई थीं। लेकिन इस फिल्म के बाद से ही एक्ट्रेस कहीं गायब हो गईं। कई साल से उनका कोई अता-पता नहीं हैं। बता दें कि मालिनी शर्मा ने शादी मॉडल और एक्टर प्रियांशु चटर्जी के साथ 1997 में हुई थी, लेकिन साल 2001 में उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद वह काफी टूट गई थीं। हालांकि अब तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

3.काजल किरण

Kajal Kiran
Kajal Kiran

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस (Actress) रही काजल किरण के बारे में भी आज तक कोई कुछ नहीं जानता है। एक्ट्रेस को दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी खोजते रहे। एक बार उन्होंने अपने एक पोस्ट में एक्ट्रेस के बारे में जानकारी भी मांगी थी। बता दें कि साल 2006 में ऋषि कपूर ने काजल किरण के साथ अपनी फिल्म हम किसी से कम नहीं का पोस्टर शेयर कर पूछा था – क्या किसी को पता है कि काजल किरण कहां है। काजल की आखिरी फिल्म संघर्ष 1997 में आई थी। उन्हें लापता हुए 27 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म से इमरान हाशमी को मिला ‘किसिंग किंग’ का टैग, नाना पाटेकर की दुश्मन के साथ इश्क लड़ा बने रोमांटिक हीरो

आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को बताया DC के जीत का असली हकदार, जानिए क्यों गब्बर को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड