बॉलीवुड

वैसे तो बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हमेशा अपने फैशन, स्टाइल और लुक के लिए सवालों के घेरे में रहती हैं, मगर उम्र बीतने के साथ ही उनके चेहरे की रौनक फिकी पड़ने लगती है और पर्दे पर झुर्रियां, डार्क स्‍पॉट झलकने लगती हैं, मगर इंडस्‍ट्री में कुछ ऐसी भी एक्‍ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती सदाबहार है. ये एक्‍ट्रेस ऐसी हैं, जिन्‍हें देखकर उनकी असली उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. तो आइए आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं..

सुष्मिता सेन

Sushmita Sen Renee Sen: जब पिता बोले 'मेरी बेटी की पहचान किसी की पत्नी बनने तक नहीं', सुष्मिता सेन से जुड़ी बातें जो देती हैं प्रेरणा - Things About Sushmita Sen Which

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का है जो कि 45 साल की हैं. आपको बता दें कि, उन्होंने दो बेटियो को गोद लिया था और इन दिनों सुष्मिता खुद से 15 साल छोटे रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, सुष्मिता की खूबसूरती आज भी वैसी ही है जैसी सालों पहले थी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!