बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय

5 Things In Aishwarya Rai Bachchan Wardrobe: इन चीजों के बिना भी मुश्किल है ऐश्वर्या राय बच्चन का गुजारा - 5 Essential Things In Aishwarya Rai Bachchan Wardrobe - Navbharat Times

सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के तो करोड़ों लोग दीवानें हैं. बता दें कि, ऐश्वर्या राय आज 47 साल की हैं और 9 साल की बेटी की मां भी. लेकिन उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वह सिर्फ 3 साल बाद 50 साल की हो जाएंगी, क्योंकि वो आज भी उतनी हीं खूबसूरत नज़र आती हैं.

मलाइका अरोड़ा

Malaika Arora: फोटोशूट में बोल्ड अंदाज में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, देखिए तस्वीरें - Bhaskar Hindi News

खैर इस बात में कोई शक नहीं है कि मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वो 47 साल की हो चुकी हैं, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में वो आज भी अपने से आधी उम्र की लड़कियों को मात दे सकती हैं. मलाइका की फिटनेस आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!