बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को दिखाया इन अभिनेत्रियों ने ठेंगा, साथ काम करने से किया साफ़ मना

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान (SRK) को किसी भी परिचय की जरुरत नहीं है. लगभग 80 से भी ज्यादा मूवीज और 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स के साथ किंग खान का फिल्म करियर बहुत ही शानदार रहा है. बाजीगर से शुरुआत करने वाले शाहरुख़ खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पर काम किया है. तो सिर्फ एक्टर ही नहीं प्रोडूसर भी है. शुरुआती दौर में थोडा सा संघर्ष करने के बाद किंग खान ने मुड कर पीछे नहीं देखा.

रोमांस के बादशाह (SRK) के साथ इंडस्ट्री का हर एक्टर और एक्ट्रेस काम करना चाहती होंगी. अगर आप भी ऐसे ही समझते है वो ये गलत है. बॉलीवुड की एक से सबसे सफल अभिनेत्रियों के साथ काम करने वाले शाहरुख़ खान के साथ कुछ एक्ट्रेस है जिन्होंने अभी तक काम नहीं किया है और उम्मीद है की आने वाले समय में भी वो काम नहीं करेंगी. तो चलिए नज़र डालते है उन एक्ट्रेस पर ज्जिन्होने शाहरुख खान के साथ काम करने से मना कर दिया.

1. कंगना रानौत

Srk

बॉलीवुड की सबसे विवादित एक्ट्रेस कंगना रानौत ने आज तक बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम नहीं किया है. जहाँ एक तरफ हर कोई फिल्म इंडस्ट्री में खान के साथ काम करना चाहते है वही पर कंगना के काफी बार इंटरव्यू में कहा की उनको बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर शाहरुख़ खान के साथ काम करने की बात है वो उन्होंने कहा की SRK की बड़ी फैन है यह साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता है की वो उनके साथ काम कब करेंगी.

2. हेमा मालिनी

Hema Malini

इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का. हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को सबसे पहला बॉलीवुड ब्रेक दिल आशना है मूवी के जरिये दिया था. यह हेमा की डायरेक्टर के तौर पर पहली पिक्चर थी. अगर रिपोर्ट्स की माने तो हेमा मिलिनी कई बार यह बार साफ़ तौर पर कह चुकी है की किंग खान ओवरएक्टिंग करते है. जी हाँ ओवरएक्टिंग और साथ ही उनकी एक्टिंग जरा भी नेचुरल नहीं लगती है. शायद इसी वजह से आज तक हेमा मालनी ने SRK के साथ कोई भी प्रोजेक्ट नहीं किया है.

3. सोनम कपूर

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को दिखाया इन अभिनेत्रियों ने ठेंगा, साथ काम करने से किया साफ़ मना

अगर रिपोर्ट्स की माने तो रब ने बना दी जोड़ी के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली पंसद सोनम कपूर थी. बाद में यह रोल अनुष्का शर्मा ने किया था. मूवी एक सुपर हिंट साबित हुई और अनुष्का को रातो रात स्टार का दर्जा मिल गया. सोनम कपूर से जब यह सवाल पूछा जाता है तो या तो वो जवाब नहीं देती है या कहती है की SRK की उनके साथ काम नहीं करना चाहते है. लेकिन अगर सोर्स की माने तो सोनम ने ही फिल्म में काम करने से मना किया था क्योकि शाहरुख़ उनको काफी ज्यादा उम्र वाले लगता है.

4. करिश्मा कपूर

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को दिखाया इन अभिनेत्रियों ने ठेंगा, साथ काम करने से किया साफ़ मना

बॉलीवुड की रानी और 90’s के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक करिश्मा कपूर ने भी शाहरुख खान से काम करने के लिए एक नहीं बल्कि दो दफा मना किया है. सबसे पहले उन्होंने शाहरुख खान के साथ आल टाइम हित “कुछ कुछ होता है” करने से मना कर दिया था. उनको फिल्म में रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर किया गया था. फिर उसके बाद उन्होंने अशोका करने से भी मना कर दिया था जिसके बाद रोल करीना कपूर को दिया था.

5. श्रीदेवी

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को दिखाया इन अभिनेत्रियों ने ठेंगा, साथ काम करने से किया साफ़ मना

अगर बॉलीवुड में में शानदार डांसिंग और एक्टिंग की बात होगी तो उसमें श्रीदेवी का नाम टॉप में जरूर देखने को मिलेगा. आपको शायद पता नहीं होगा लेकिन शाहरुख खान की एक सुपर हिट मूवी डर (Darr) को पहले श्रीदेवी को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने SRK के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. वजह तो कभी पता नहीं चली लेकिन उन्हें आगे भी किंग खान के साथ काम नहीं किया.

5. सामंथा रूठ प्रभु

Samantha Ruth Prabhu

The Family Man 2 के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एंट्री करने वाली सामंथा रूठ प्रभु ने भी किंग खान के साथ काम करने से मना कर दिया है. शाहरुख खान की आने वाली मूवी Atlee के लिए उनके सबसे पहले पूछा गया था उनके मना करने के  बाद यह पिक्चर नयनतारा को ऑफर की गयी है. मना करने की वजह उनकी फॅमिली प्लानिंग बताई जा रही है लेकिन असली वजह क्या है कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

और पढ़िए:

आलिया भट्ट से लेकर यामी गौतम तक, साल 2022 में ये है Bollywood की सबसे हसीन अभिनेत्रियां

Celebrities Changed Name: इन Bollywood स्टार्स ने डेब्यू से पहले बदला नाम, नहीं तो बॉलीवुड में सिक्का जमाना होता नामुमकिन