Aditi Pohankar: बॉबी देओल स्टारर हिट वेब सीरीज आश्रम में पम्मी पहलवान का दमदार किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने हाल ही में लोकल ट्रेन में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की कहानी सुनाई. अदिति पोहनकर ने आश्रम ओटीटी सीरीज में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है.
वह फिलहाल आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में नजर आ रही हैं, जिसका प्रीमियर कुछ दिनों पहले अमेजन एमएक्स प्लेयर पर हुआ था. चलिए आगे बताते हैं की फेम पम्मी के किसने ब्रेस्ट पकड़े थे.
Aditi Pohankar ने सुनाई आपबीती

अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सार्वजनिक स्थान पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई और वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुई. अदिति ने बताया, ‘मेरे साथ दो घटनाएं हुईं, मेरी मां टीचर थीं. हमारे पास सोसाइटी की बस थी, हम स्कूल से उसी बस से आते-जाते थे. इसलिए, पांचवीं क्लास के बाद आपको अपनी बस लेनी पड़ती है.
बस में एक लड़के ने मुझे गलत तरीके से छुआ, वह मेरी मां का स्टूडेंट था. उसके बैग के नीचे कुछ चमक रहा था और उसने इशारा करके मुझे उसे देखने को कहा.
Also Read… “मैंने बीवी का ब्रेस्ट मिल्क पिया…” एक्टर का खुलासा सुन दंग रह गए फैंस, मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
क्लास 11th में हुई ये कांड

मैंने देखा और हंसने लगी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैंने उसे दादा (मराठी में भाई) कहा.’ अदिति (Aditi Pohankar) ने आगे कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और मैंने उसे बस में ही मिर्ची खिला दी. लड़का घबरा गया और अपनी पैंट की ज़िप लगाना भूल गया, उसकी पैंट नीचे गिर गई और वह शर्म के मारे बस से कूद गया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मुंबई की लोकल ट्रेन में अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना को शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘मैं लोकल ट्रेन की फर्स्ट क्लास में थी.
हम उस समय 11वीं क्लास के छात्र थे. वहां एक लड़का था जिसने मेरे साथ बदतमीजी की. जैसे ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई, मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे अनुचित तरीके से छू रहा था। दिन का समय था और शायद 12 बजे के आसपास। मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उसके मेरे प्रति ऐसे इरादे हैं.
पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
अदिति (Aditi Pohankar) आगे बताया कि जब वह शिकायत करने गई तो पुलिस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। अदिति ने कहा, ‘मैं इस घटना से सदमे में थी लेकिन अगले स्टेशन पर उतरने के बाद मैं सीधे पुलिस स्टेशन गई. पुलिस ने कहा, ‘ठीक है, क्या कोई गंभीर बात हुई है?’ मैंने कहा, ‘मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया है.’ पुलिस ने कहा, ‘अब हम उसे कहां पाएंगे और आपके पास क्या सबूत है?’ मैंने कहा, ‘मैं आपको बता रही हूं कि उसने मेरे साथ क्या किया है, भला मैं झूठ क्यों बोलूंगी?’
अदिति (Aditi Pohankar) ने आगे बताया, ‘मेरे साथ एक महिला कांस्टेबल आई और लड़के से पूछा कि उसने मेरे साथ क्या किया. लड़के ने साफ इनकार कर दिया। फिर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसका कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद लड़के ने सॉरी बोला। मैंने गुस्से में उससे कहा, क्या अब तुम किसी के साथ ऐसा करोगे, उनके सामने बोलो. वह डर गया और उसने कहा नहीं.
Also Read… इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का बद्रीनाथ में बना है मंदिर, हर दिन हजारों लोग करते हैं पूजा…