Aditi-Rao-Hydari-Bibbo-Jaan-Of-Hiramandi-Is-Going-To-Get-Married-She-Will-Take-Seven-Rounds-In-A-400-Year-Old-Temple-On-This-Day

Aditi Rao Hydari: हीरामंडी की बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी जल्द ही सिद्धार्थ के साथ दूसरी शादी रचाने जा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था। बता दें कि कपल ने इसी साल मार्च में गुपचुप सगाई कर ली थी। कपल ने वानापर्थी के पास श्रीरंगपुरम मंदिर में परिवार और करीबी सदस्यों की मौजूदगी में एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग्स पहनाई थीं। वहीं अब अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) की शादी की डिटेल्स भी सामने आ गई है।

Aditi Rao Hydari रचाने जा रही हैं शादी

Aditi Rao Hydari
Aditi Rao Hydari

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने हाल ही में वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ संग अपनी शादी की जानकारी दी है। बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया, शादी वानापर्थी में एक 400 साल पुराने मंदिर में होगी जो मेरे परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान अदिति ने अपने प्रपोजल डे के दिन को भी याद किया और दिलचस्प कहानी शेयर की।

7 साल देश की सेवा करने वाले इस खिलाड़ी की अब नहीं जरूरत, अजीत अगरकर ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर

सिद्धार्थ ने ऐसे किया था Aditi Rao Hydari को प्रपोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) 

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने आगे कहा, “मैं अपनी दादी के करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल शुरू किया था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह उस स्कूल को देख सकता है, ये अच्छी तरह से जानते हुए कि मैं अपनी दादी के कितना करीब थी। इसी साल मार्च के महीने में हम वहां गए। हम उसी लोकेशन पर स्कूल में गए जहां मेरा बचपन बीता था। वह अपने घुटनों पर बैठ गए और मुझे लगा उनके जूते के फीते खुले हैं इसलिए वे ऐसे बैठे हैं। फिर उन्होंने कहा, अद्दू मेरी बात सुनो और ऐसे उन्होंने मुझे मेरे बचपन की फेवरेट जगह पर प्रपोज किया और यहां हमें मेरी दादी की ब्लेसिंग्स भी मिल गईं।”

इस जगह हुई थी अदिति और सिद्धार्थ की मुलाकात

Aditi Rao Hydari-Siddharth
Aditi Rao Hydari-Siddharth

बता दें कि अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्म महा संमुद्रम के सेट पर साल 2021 में हुई थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि सिद्धार्थ जब उनसे पहली बार मिले तो उन्होंने उन्हें हैलो ब्यूटीफुल गर्ल कहा था। ये बात उनके दिल को जैसे छू सी गई थी और फिर एंड ऑफ द डे मैं उनकी हो गई।

ये भी पढ़ें: बिना शादी के मां बनेंगी उतरन की इच्छा, पेरेंट्स ने दी एक्ट्रेस को इजाजत, बोलीं – ‘मैं बहुत ओपन हूं….’