शादी के 4 महीने बाद ही पराए मर्द के साथ पकड़ी गई ये एक्ट्रेस, पति ने लगाए गंभीर आरोप

Aditi Sharma: इंडस्ट्री में जितनी जल्दी शादियां हौती हैं उतनी ही जल्दी तलाक भी हो जाता है। तलाक आज आम बात हो गई है। लेकिन आज हम जिस तलाक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो सिर्फ शादी के चार महीने बाद ही होने जा रहा है। बता दें कि अपोलोना में अपनी भूमिका के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) विवादों में घिर गई हैं।

एक्टर कौशिक ने उन्हें लेकर खुलासा किया है कि बीते साल नवंबर में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, लेकिन अब दोनों अलग होने जा रहे हैं। एक्टर ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

एक्ट्रेस Aditi Sharma ने गुपचुप रचाई थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

इंडिया फोरम के साथ बातचीत में एक्टर और उनके कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी ने दावा किया कि शादी से पहले वे कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। उन्होंने इस गुपचुप शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं। अदिति शर्मा (Aditi Sharma) ने कथित तौर पर शादी को गुप्त रखने पर जोर दिया था।

राकेश शेट्टी ने कहा, एक्टर और अदिति ने 12 नवंबर 2024 को एक्ट्रेस के कहने पर एक बेहद गुप्त विवाह समारोह में शादी कर ली। उन्होंने अपने गोरेगांव स्थित घर में शादी की और 6 महीने पहले साथ रहने के लिए 5BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया था, वे पिछले 4 सालों में उसी में रह रहे थे।

एक्ट्रेस Aditi Sharma के पति ने लगाए आरोप

Aditi Sharma
Aditi Sharma

अभिनीत कौशिक ने बताया कि वह शुरू में शादी को लेकर तैयार नहीं थे और इसे लेकर संदेह महसूस कर रहे थे। अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के डेढ़ साल तक जोर देने के बाद वह आखिरकार मान गए। उन्होंने आगे कहा, उनकी एक शर्त थी कि उनके करियर की वजह से बाहर किसी को पता न चले, क्योंकि शादी को फिल्मी दुनिया में बहुत अच्छा नहीं समझा जाता और आप जानते हैं कि जीवन साथी के रूप में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। चाहे वह कुछ भी हो आप उनके करियर और हर चीज में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं।

को-एक्टर संग रंगे हाथों पकड़ी गई Aditi Sharma

Aditi Sharma-Samarthya Gupta
Aditi Sharma-Samarthya Gupta

अभिनीत कौशिक ने आगे बताया कि हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी की। हमारे पास दो पंडित थे, उचित रीति-रिवाज से शादी हुई। मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं। अभिनीत और उनकी कानूनी टीम ने दावा किया कि जब उन्हें अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के शो अपोलोना को-एक्टर समर्थ्य गुप्ता के साथ उनके रिश्ते का पता चला तो चीजें बदल गईं और यहां तक उन्हें रंगे हाथों पकड़ भी लिया।

इसके बाद कानूनी टीम ने कदम बढ़ाया और अदिति और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने कथित तौर पर शादी की वैधता को इनकार किया और इसे झूठी शादी करार दिया। अभिनीत और उनकी कानूनी टीम ने आगे आरोप लगाया कि अदिति और उनके परिवार ने अलग होने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की। फिलहाल अब दोनों अलग रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 6 एक्टर्स के साथ रिलेशनशिप, फिर करियर की पीक पर तलाकशुदा से रचाई शादी, रंगीन मिजाज की है ये एक्ट्रेस

शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया भारत के शोएब अख्तर का करियर, मैदान से ज्यादा अस्पताल में कर रहा है गुजर