Aman Siddiqui: क्या आपको साल 2008 में आई कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म ‘भूतनाथ’ का छोटा ‘बंकू’ याद है, जो भूतों से नहीं डरता था। इस बच्चे ने कई लोगों को हंसाया था। इस छोटे से बच्चे ने अपने डबल साइज़ के अजीब से दिखने वाले भूतनाथ यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपनी उँगलियों पर नचाया था। लोग भी उसके साथ रोए थे, जब वो भूतनाथ के मुक्ति मिलने के बाद उसके लिए रोया था। उनके शानदार अभिनय और मासूमियत ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया था। उनके एडोरेबल लुक्स ने उनके कैरेक्टर्स में एक चार्म लाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और राजपाल यादव (Rajpal) भी नजर आए थे। लेकिन इतने सालों बाद बंकू यानी अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) कैसे दिखने लगे और उनका ट्रांसफॉर्मेशन कैसा है आइए आपको दिखाते हैं।
इतना बदल गया छोटा बंकू
https://www.instagram.com/reel/Cy3PJgeLSM1/?utm_source=ig_web_copy_link
बंकू भैया उर्फ अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) अब बड़े हो गए हैं। उनको पहचान पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन-सा है। जरा इस वीडियो पर नजर डालिए, जिसमें वो माइक पकड़े कॉलेज में गाना गाते नजर आ रहे हैं और काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इस वीडियो में अमन सिद्दीकी बहुत फिट और स्टाइलिश लग रहे हैं, जबकि बचपन में वो काफी गप्पू हुआ करते थे। उनकी पर्सनालिटी पर लाखों लड़कियां मरती हैं। बता दें कि अमन सिद्दीकी को एक्टिंग करने के साथ गाना गाने का शौक भी है और अक्सर वो अपने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें कभी वो अरिजीत सिंह तो कभी आतिफ असलम के गाने गाते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
https://www.instagram.com/p/CtV7369J63I/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CknERNrpilD/?utm_source=ig_web_copy_link
अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वह पेशे से न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि सिंगर, लिरिसस्ट और कम्पोजर भी हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दी है, जो काफी पसंद की गई है। अमन सिद्दीकी इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहते हैं। वहां वह अपनी हाल-फिलहाल की तो तस्वीरें शेयर करते ही हैं। साथ ही बचपन के दिनों की भी यादें ताजा करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, वह गिटार पर भी धुन निकालते सुनाई देते रहते हैं।
अमिताभ के साथ कई बार कर चुके हैं काम
https://www.instagram.com/p/CvpNCxYJvR3/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) ने साल 2008 में ‘भूतनाथ’ करने के बाद भी कई मूवीज और टीवी शोज किए हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में करियर बना लिया। उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म करने के अलावा उनके साथ दो विज्ञापनों में भी दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 सितारों की डूबती हुई नैया को मिला OTT का सहारा, इस तरह किया जबरदस्त कमबैक, बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका