After-3-Marriage-Bollywood-Hero-Loves-Madhuri

Bollywood Hero : फिल्म इंडस्ट्री एक रंगीन दुनिया है। पर्दे पर चमकती जिंदगी के पीछे कई काली कहानियां छिपी हैं। इसमें हीरो (Bollywood Hero) और हीरोइन भी शामिल हैं। कई स्टार हीरो के निजी मामले सनसनीखेज बन चुके हैं। आइए आपको एक ऐसे हीरो की कहानी बताते हैं, जिसकी 2-4 नहीं बल्कि 308 गर्लफ्रेंड थीं। यह एक्टर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ में भी बड़ा नाम है। कौन है यह हीरो (Bollywood Hero)? आइए आपको बताते हैं।

इस बॉलीवुड हीरो की रही सैकड़ों गर्लफ्रेंड्स

Bollywood Hero

दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड हीरो (Bollywood Hero) संजय दत्त की, जो एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं। जो बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अब तक 187 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। संजय दत्त ने बतौर लीड हीरो (Bollywood Hero) कई हिट फिल्में देकर सफलता का स्वाद चखा है। उन्होंने लगभग हर जॉनर की फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा तारीफें ‘गैंगस्टर’, ‘ठग’ और पुलिस ऑफिसर के किरदारों के लिए बटोरी हैं।

संजय दत्त की रही 308 गर्लफ्रेंड्स

Bollywood Hero

हीरो (Bollywood Hero) संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज हुई, तो लोगों को उनके अतीत के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला। उस समय यह बात सामने आई थी की संजू की जिंदगी में 308 गर्लफ्रेंड थीं। बॉलीवुड के हीरो संजू बाबा संजय दत्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके अफेयर्स के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं। वैसे तो उन्होंने कई लड़कियों को डेट किया, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी 8 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रहीं। जिनमें से उन्होंने (Bollywood Hero) 3 से शादी की और कुछ से शादी के करीब पहुंच गए। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित से लेकर रेखा तक का नाम शामिल है।

माधुरी के प्यार में पागल हुए थे संजय

Bollywood Hero

बॉलीवुड हीरो (Bollywood Hero) संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्म साजन के सेट पर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। संजय ने माधुरी से शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन माधुरी के पिता को यह मंजूर नहीं था। आखिर में माधुरी ने संजय से दूरी बना ली। संजय दत्त और माधुरी ने साल 1998 में एक फिल्म में साथ काम किया था। लेकिन 1991 में ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करीब आ गए।

फिल्म में रोमांस करते-करते उन्हें हकीकत में प्यार हो गया। बॉलीवुड (Bollywood Hero) में उनके अफेयर की चर्चा होने लगी और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन माधुरी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। क्योंकि उस समय संजय शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी। कहा जाता है कि जब 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट में संजय का नाम आया तो माधुरी खुद उनसे अलग हो गईं।

तीन शादियां कर चुके हैं संजय दत्त

Bollywood Hero

मान्यता से शादी करने से पहले हीरो (Bollywood Hero) संजय दत्त ने दो शादियां की थीं। साल 1998 में संजय ने रिया पिल्लई से शादी करने का फैसला किया और दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन फिर ऐसी खबर आई की संजय दत्त का कहीं बाहर अफेयर चल रहा है।

कुछ साल अलग रहने के बाद 2005 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद  उनका दिल जूनियर आर्टिस्ट मान्यता पर भी आ गया जिनका नाम दिलनवाज शेख था। मान्यता दत्त की पहली मुलाकात संजय दत्त से 2006 में हुई थी। दो साल के अफेयर के बाद हीरो (Bollywood Hero) संजय और मान्यता ने 2008 में गोवा के ताज एक्सोटिका नाम के रिसॉर्ट में शादी कर ली। 2010 में उनके जुड़वां बच्चे शाहरान और इकरा का जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें : मौत के डर से सैफ अली खान ने अपनी प्रोपर्टी का किया बंटवारा! इन 4 करीबियों में बांटी अपनी जायदाद