After-51-Years-Amitabh-Bachchans-Wedding-Card-Went-Viral-This-Actresss-Name-Is-Written-In-Place-Of-Jaya

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी की इंडस्ट्री में मिसाल दी जाती है। आज भी दोनों साथ नजर आते हैं तो ऐसा लगता है मानो उनकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ हो। कपल की बॉन्डिंग काफी शानदार है।

दोनों ने सालों से अपने रिश्ते को संजोकर रखा है ये हर किसी के लिए मिसाल है। इस बीच दोनों के इसी रिश्ते से जुड़ी खास चीज यानी उनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो पूरे 51 साल पुराना है।

आमिर ने Amitabh Bachchan को दिया बर्थडे गिफ्ट्स

बता दें कि हाल ही में आमिर खान ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उन्हीं की शादी का कार्ड गिफ्ट किया है। इस कार्ड को उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में दिया है। एपिसोड के एक प्रोमों में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन को ये जो स्पेशल गिफ्ट दिया गया है। इस कार्ड में क्या खास है, चलिये जानते हैं…आमिर खान ने बिग बी को ये कार्ड बतौर बर्थडे गिफ्ट दिया है।

कार्ड को देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया की शादी का ये कार्ड साल 1973 का है। यानी कि इसे 50 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। जैसे ही बिग बी को ये कार्ड मिला, वे काफी इमोशनल होते हुए दिखे। शादी के इस कार्ड में एक्टर के पिता हरिवंष राय बच्चन का खास मैसेज भी लिखा हुआ था। इस मैसेज में लिखा हुआ था कि “हमारे बेटे अमिताभ बच्चन और जया, श्रीमता और श्री तरुण कुमार भादुड़ी की बेटी की शादी रविवार 3 जून 1973 को बॉम्बे में हुई थी। आपका आशीर्वाद अपेक्षित है।”

इस खूंखार खिलाड़ी का अजीत अगरकर ने बनाकर रख दिया मजाक, सिर्फ ले रहे हैं परीक्षा पर परीक्षा

कार्ड में लिखी हैं ये चौपाई

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी के कार्ड में हिंदू पाठ, रामचरितमानस से सुंदर चौपाई भी लिखी थी। ये चौपाई “जब ते राम ब्याही घर आए, नित नव मंगल मोध बढ़ाए” थी। कार्ड में लिखी गई चौपाई का मतलब है कि जब से भगवान राम का विवाह देवी सीता से हुआ है तब से अयोध्या में खुशियां ही खुशियां हैं। बिग को शादी का कार्ड देते हुए आमिर खान काफी इमोशनल हो गए।

इमोशनल होते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कहा, “आपका नंबर 1 फैन होने का सबूत आपको दे रहा हूं। मैं हमेशा आपका सबसे बड़ा फैन रहूंगा।” बता दें कि अमिताभ और जया की शादी 1973 में हुई थी। कपल के दो बच्चे अभिषेक और श्वेता हैं तो वहीं इनके तीन पोते-पोतियां नव्या नवेली नंदा, अगस्तय नंदा और आराध्या बच्चन हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान खान का बेटा है अबराम, सालों बाद शाहरूख खान ने बताई सच्चाई, आखिर कौन है भाईजान की लुगाई?

"